Western VS Indian: वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक, ब्लैक कलर की आउटफिट्स को इस तरह करें स्टाइल
पूर्व मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर ने ब्लैक कलर की अलग-अलग आउटफिट्स में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह देसी से लेकर मॉडर्न लुक इंस्पिरेशन देती नजर आ रही हैं.

ब्लैक एक ऐसा रंग है, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न ड्रेस काले रंग के कपड़े स्टाइलिश ही दिखते हैं. चाहे आप सेक्सी ब्लैक साड़ी पहनें या मिनी ड्रेस, यह शेड सदाबहार है और हमेशा ट्रेंड में रहता है. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी इस कलर के आउटफिट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ वह इस बात का उदाहरण भी पेश कर रही हैं कि ब्लैक कलर की ड्रेस इंडियन हो या फिर वेस्टर्न लगती बिल्कुल शानदार है. तो आइये देखते हैं मानुषी का 'पू बनी पारवती अवतार'.
मानुषी छिल्लर के स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट्स
मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग लुक्स में देखी जा सकती हैं. इसमें वह सिज़लिंग ब्लैक साड़ी के साथ ऑफ-द-शोल्डर ब्लाउज़ में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीरों में वह स्वीटहार्ट नेकलाइन, ट्रांसपैरेंट फैब्रिक और ट्रेंडी कॉर्सेट डिटेलिंग में देखी जा सकती हैं. वहीं, एक्सेसरीज के लिए उन्होंने मिनिमल लुक रखा, लेकिन साथ में डायमंड ड्रॉप स्टेटमेंट इयररिंग्स और हाई हील्स की एक जोड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को स्टाइल किया.
वहीं, दूसरे लुक पर गौर करें, तो वह काफी सहजता के साथ साड़ी से ग्लैमरस मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें ऑफ-द-शोल्डर गाउन के साथ डीप नेकलाइन, बॉडीकॉन फिट देखा जा सकता है, जो उनके कर्व्स को हाइलाइट कर रहा है. उन्होंने अपने ट्रेंडी लुक को सिल्वर चेन नेकलेस, उंगलियों पर डायमंड रिंग और ब्लैक पंप्स के साथ स्टाइल किया. मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड आईशैडो, मस्कारा से ढकी पलकें, गुलाबी गाल, न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
तीसरे और आखिरी लुक में वह रेट्रो वाइब देती दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह एक ग्लैमरस ब्लैक मिनी ड्रेस में शाइन कर रही हैं. ड्रेस में दिया गया फिट सिल्हूट, टाइट कर्व्स और एक ट्रेंडी रफ़ल्ड हेम ड्रेस को और अट्रैक्टिव बना रहा है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड चोकर नेकलेस, कोहनी तक के हैंड ग्लव्स और पंप हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. मेकअप के लिए विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हेवी मस्कारा, होठों पर डार्क रेड लिप शेड और साइड में खुले बालों के साथ उन्होंने अपने आकर्षक लुक को पूरा किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















