Covid-19: शरीर में होनेवाले बदलाव को देखकर कैसे आप बीमारी को समझेंगे? जानिए पूरी टाइमलाइन
आपके अंदर कुछ लक्षण दिखने पर कोविड-19 का टेस्ट कराना जरूरी हो जाता हैसंक्रामक बीमारी के शिकार हर शख्स को जरूरी नहीं है कि लक्षण एक जैसे हों

Covid-19: महामारी का कारण बने कोरोना वायरस से होनेवाली बीमारी कोविड-19 के लक्षण हल्के से गंभीर हो सकते हैं. सबसे आम लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी या सांस लेने में दुश्वारी शामिल हैं. मगर कई अन्य ऐसे संकेत भी होते हैं जिनके नजर आने पर टेस्ट कराने या डॉक्टर से मिलने की जरूरत होती है.
संक्रामक बीमारी के शिकार हर शख्स को जरूरी नहीं कि लक्षण एक जैसे हों और लक्षण का क्रम भी विभिन्न हो सकता है. कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं जाहिर होते हैं, लेकिन वायरस को आगे तक उनकी फैलाने की क्षमता होती है. उसे विशेषज्ञ 'एसिम्पटोमैटिक' मामले कहते हैं.
हालांकि, ये फेहरिस्त हर संभावित लक्षण का समावेश नहीं है, इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ से करार दिए सबसे आम जरूर लक्षणों को शामिल किया गया है. इन लक्षणों में से कुछ एक दूसरे के साथ मेल खाएंगे. कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वायरस का शिकार होने के 2-14 दिनों के बाद कहीं भी उजागर हो सकते हैं.
बुखार और ठंड लगना एक ताजा रिसर्च के मुताबिक, बुखार कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित होने का पहला संकेत हो सकता है. बुखार की तीव्रता बहुत कम या बहुत ज्यादा भी हो सकती है. हो सकता है कि सामान्य तापमान से बुखार एक या दो डिग्री ज्यादा हो. 103 डिग्री से ज्यादा का बुखार व्यस्क में गंभीर संक्रमण की निशानी हो सकती है. इसी तरह, बिना किसी स्पष्ट कारण के ठंड लगने का एहसास भी हो सकता है.
यहां तक कि सामान्य तापमान पर भी शरीर कंपकंपाने लगता है. ठंड का एहसास बुखार के साथ सबसे आम होता है या उसके बाद बुखार हो जाता है, मगर जरूरी नहीं कि हर एक शख्स को उन दोनों का एक ही समय सामना हो.
खांसी कोविड-19 सांस की बीमारी है, इसलिए खांसी उसका एक आम लक्षण है और खांसी संक्रमण की शुरुआत में भी जाहिर हो सकती है. सूखी और निरंतर जारी रहनेवाली खांसी कोविड-19 के खतरे की घंटी हो सकती है.
सांस लेने में दुश्वारी खांसी से किसी को सांस लेने में मुश्किल हो सकती है मगर कोविड-19 कभी-कभी निमोनिया का कारण भी बन सकता है. निमोनिया के कारण फेफड़ों में पानी भरने लगता है, जिससे उसकी ऑक्सीजन को भरने की क्षमता सीमित हो जाती है और सांस लेने में मुश्किल, खांसी या अन्य लक्षणों का कारण बनता है.
थकावट या मांसपेशियों का दर्द कभी-कभी किसी वायरल संक्रमण की एक ही निशानी बीमार होने का एहसास होता है या डॉक्टरों की भाषा में निरंतर थकान भी कहा जाता है. ये अच्छी नींद लेने के बावजूद खत्म नहीं होता. कुछ मामलों में कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए चलकर बाथरूम या एक ग्लास पानी पीने के लिए किचन जाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है.
कुछ लोग मांसपेशियों में दर्द या बिना किसी दूसरे स्पष्ट कारण के आम दर्द भी महसूस करते हैं. थकान और दर्द कोविड-19 की दीर्घकालीन लक्षणों का सामना करनेवाले लोगों में भी आम है.
सिर दर्द सिर का दर्द कोविड-19 का सबसे आम दिमागी लक्षण है. अन्य कम प्रचलित लक्षणों में मांसपेशियों में कमजोरी, हाथों और पैरों में सनसनाहट या सुइयों जैसे चुभन का एहसास, सिर चकराना, उलझन, स्ट्रोक भी शामिल हैं.
गंध या स्वाद का क्षरण गंध या स्वाद का क्षरण ऊपरी सांस की बीमारियों समेत कोरोना वायरस की पुरानी किस्म के शुरुआती लक्षणों से जोड़ा जाता है क्योंकि ये वायरस आल्फैक्टरी बल्ब को नुकसान पहुंचाता है. ये लक्षण कोविड-19 के शिकार लोगों में ज्यादा आम नजर आता है और ऐसा भी संभव है कि किसी दूसरे लक्षणों के बिना सूंघने या चखने की क्षमता अचानक खत्म हो जाए. ये विकृति सबसे आम उन लोगों में होती है जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और सूंघने या चखने की क्षमता वापस लौट रही है.
गले में खराश, नाक का बंद होना या बहना गले की खराश, बलगम के कारण नाक बंद होना या नाक बहना कोविड-19 के सबसे ज्यादा आम लक्षण नहीं हैं, मगर फिर भी अधिकतर मामलों में जरूर देखे गए हैं. जिसके चलते अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अपनी फेहरिस्त में शामिल किया.
पेट की समस्याएं रिसर्च से पता चला है कि कोरोना वायरस के 50 फीसद मरीजों को पाचन तंत्र का कम से कम एक लक्षण जैसे खाने की इच्छा का खत्म हो जाना, उल्टी, मतली, डायरिया, पेट में दर्द या तकलीफ का सामना होता है. व्यस्कों में पाचन तंत्र से जुड़े लक्षणों में डायरिया सबसे ज्यादा आम और पेट दर्द सबसे कम आम है.
कोविड-19 और फ्लू के बीच अंतर कोविड-19 और फ्लू के बीच मुख्य फर्क फैलाव को लेकर है. कोरोना वायरस फ्लू के मुकाबले ज्यादा आसानी से एक दूसरे में फैलता है. दोनों बीमारियों के लक्षणों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं होता और अधिकतर लोग ये समझ नहीं सकते कि उन्हें कोविड-19 की बीमारी है. दोनों के आम लक्षणों में बुखार, खांसी, ठंड का ऐहसास और सांस लेने में दुश्वारी शामिल है. मगर कोविड की सूरत में एक आम लक्षण ऐसा है जो फ्लू में नहीं होता.
कोविड-19 में सूंघने या चखने का क्षरण हो जाता है. लेकिन कोविड-19 के सभी मरीजों को उसका सामना नहीं होता और विशेषज्ञों ने चेताया है कि किसी को एलर्जी या सामान्य नजला, जुकाम के कारण भी ऐसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है.
सलमा आगा की बेटी जारा को अश्लील मैसेज कर मिली धमकी, शख्स गिरफ्तार
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल पर लगा भारी जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL





















