Skincare Tips: त्वचा को रखना है जवान तो इन फलों का करें सेवन, बुढ़ापा आपसे दूर भागेगा
Fruits for Glowing Skin: जवां और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो डाइट में ये फल शामिल करें, जो त्वचा को पोषण देकर झुर्रियां और बुढ़ापे के लक्षण कम करते हैं.

Fruits for Glowing Skin: हर इंसान चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवां और खूबसूरत बनी रहे. लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से समय से पहले झुर्रियां, दाग-धब्बे और ढीलापन आने लगता है. अगर आप लंबे समय तक ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहते हैं, तो अपने डाइट में कुछ खास फलों को शामिल करना बहुत जरूरी है. ये फल न सिर्फ त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, बल्कि बुढ़ापे के लक्षणों को भी कम करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे फलों के बारे में जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: बरसात में बालों में हो गए हैं जुएं? इन नुस्खों से 1 सप्ताह में गायब करें सारी लीख
संतरा
संतरे में भरपूर Vitamin C होता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इससे त्वचा टाइट और चमकदार बनी रहती है. रोजाना संतरे का सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.
आम
आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और बीटा-कैरोटीन स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. यह त्वचा को सूरज की किरणों से बचाता है और झुर्रियां कम करता है.
सेब
सेब को एंटी-एजिंग फ्रूट माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन A, C और E त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. रोज एक सेब खाने से त्वचा पर निखार और जवानी दोनों बनी रहती हैं.
अंगूर
अंगूर में पॉलीफेनॉल्स और रेस्वेराट्रोल होते हैं, जो त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और बुढ़ापे को धीमा करते हैं. यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाकर ग्लो बढ़ाते हैं.
कीवी
कीवी में विटामिन C और E की भरपूर मात्रा होती है. यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है और फाइन लाइन्स को कम करता है. कीवी खाने से स्किन नैचुरली ब्राइट होती है.
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को यूवी किरणों से बचाते हैं और झाइयां कम करते हैं. इसमें मौजूद एलाजिक एसिड स्किन को जवां और फ्रेश बनाए रखता है.
केला
केले में विटामिन B6 और पोटैशियम पाया जाता है, जो त्वचा को मुलायम और टाइट बनाता है. केले का सेवन और फेस पैक दोनों ही एंटी-एजिंग में असरदार हैं.
बढ़ती उम्र को रोकना संभव नहीं है, लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल और सही खानपान से आप इसे धीमा जरूर कर सकते हैं. संतरा, सेब, अंगूर, स्ट्रॉबेरी जैसे फल आपके डाइट का हिस्सा बनें तो त्वचा हमेशा जवां और हेल्दी रहेगी.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Source: IOCL






















