संसद सत्र: 5 साल की तपस्या का फल मिलना संतोष की बात है-PM मोदी

Background
मौजूदा संसद सत्र का आज सातवां दिन है. आज दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. संभावना है कि लोकसभा में आज शाम 5 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. जबकि राज्यसभा में प्रश्न काल और ज़ीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा. बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री राज्यसभा में जवाब देंगे.
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा मच गया. हालांकि भारी हंगामे के बाद उनकी टिप्पणी को सदन से बाहर कर दिया गया. बाद में अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी में हुआ है.
Source: IOCL





















