एक्सप्लोरर
LIVE: पश्चिम बंगाल से तीन विधायक बीजेपी में शामिल, 40 पार्षदों ने भी ज्वॉइन की BJP

Background
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस में मंथन जारी है. सबसे अधिक खींचतान राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर है, जहां पूर्ण सरकार में हार के बावजूद कांग्रेस की हालत 2014 से भी ज्यादा खराब रही. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे को टिकट दिलाने और राज्य भर में आक्रामक प्रचार नहीं करने की वजह से नाराज हैं. आज शाम 4:30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सचिन पालयट ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
16:33 PM (IST) • 28 May 2019
बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी के नेता का बयान था कि चालीस विधायक तो क्या 4 भी नहीं आएंगे, लेकिन आपके सामने 3 विधायक और 50 से ज्यादा कारपोरेटर मौजूद हैं. इसी तरह सात चरणों मे विधायकों को पार्टी में शामिल किया जाएगा लेकिन उन्हीं को लिया जाएगा जो बीजेपी में आने के योग्य होंगे.
18:50 PM (IST) • 28 May 2019
पश्चिम बंगाल से 3 विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के शुभ्रांशु रॉय और तुषार कांति भट्टाचार्य के नाम हैं. शुभ्रांशु रॉय मुकुल रॉय के बेटे हैं. वहीं एक सीपीएम विधायक जिनका नाम देवेंद्र रॉय है वो भी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा कचरपडा के नगरपालिका चेयरमैन समेत 40 पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Load More
Tags :
Ashok Gehlot Sachin Pilot Lok Sabha Elections 2019 Priyanka Gandhi Rahul Gandhi Lok Sabha Election 2019हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Source: IOCL























