एक्सप्लोरर
IN PICS: कानपुर में 'हंटर सेना' ने करवाई कुंवारे 'पिता' की जबरन शादी !
1/10

इस तरह से जबरदस्ती पकड़कर शादी करवाने से प्रदीप को काफी सदमा पहुंचा है. प्रदीप ने बताया, “ मैं अल्पना के साथ पति की तरह ही रह रहा था, इसलिए इस शादी से मुझे कोई एतराज नहीं है, लेकिन जिस तरह से हंटर सेना की महिला सदस्यों ने मुझे पकड़कर पूरे मामले का तमाशा बनाया उससे मुझे भारी सदमा पहुंचा है.” फिलहाल हंटर सेना की इस दबंगई के साथ ही इस अनोखी शादी की भी पूरे कानपुर में खूब चर्चा हो रही है.
2/10

हंटर सेना की कमांडर कुलजीत कौर ने बताया प्रदीप अल्पना के साथ मारपीट करता था और उसे छोडने की धमकी देता था. इसलिए हंटर सेना को कुलजीत के खिलाफ ये एक्शन लेना पडा. हंटर सेना के दबाव की वजह से आखिरकार प्रदीप को अल्पना से शादी करनी ही पडी.
3/10

थाने में तमाशा बंद हुआ तो फिर ये सड़क पर शुरु हो गया. दुल्हन अल्पना महिलाओं से घिरी थी. उनके बीच ही दूल्हा प्रदीप एक बच्चे को गोद में लेकर खडा था. प्रदीप के मुताबिक अल्पना से उसने शादी नहीं की थी, लेकिन वो पत्नी की तरह ही उसके साथ रहती थी. इसी दौरान अल्पना उसके बच्चे की मां भी बनी लेकिन इसके बाद ही वो घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के पास जाकर रहने लगी थी.
4/10

अल्पना का कहना है कि प्रदीप को उसने कई बार शादी के लिए कहा लेकिन वो राजी नहीं हुआ. अल्पना ने ये भी बताया कि प्रदीप आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता है.
5/10

लेकिन हंटर सेना की कमांडर कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी. उसने एक बार फिर ढोल बजाने का हुक्म दिया और फिर ढोल की थापों पर हंटर सेना की सदस्य महिलाएं नारे लगाते हुए नाचने लगीं. इसको लेकर हंटर सेना और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई. बाद में एसओ साहब के कड़े लहजे में बोलने पर हंटर सेना की हेंकड़ी कम हुई और वो लोग पूरे बैंड बाजे के साथ थाने से बाहर निकल गईं.
6/10

पुलिस वालों ने हंटर सेना की कमांडर को समझाने की कोशिश की. पुलिस का कहना था कि अगर दुल्हन को इस शादी के लिए सुरक्षा की जरुरत है तो वो सुरक्षा प्रदान करने को तैयार हैं, लेकिन थाने में शादी का ये तमाशा नहीं चलेगा.
7/10

लेकिन हंटर सेना की अध्यक्ष को ये मंजूर न था. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए शादी थाने में ही करवाने की बात कही. उनका कहना था कि प्रदीप के घरवाले इस शादी के पक्ष में नहीं है और वो लड़की पर हमला कर सकते हैं. हंटर सेना की इन दलीलों के बाद भी पुलिस थाने में शादी के लिए राजी नहीं हुई.
8/10

इतने ताम-झाम के साथ थाने पहुंची हंटर सेना को देख पुलिस वाले भी चौंक गए. जब पुलिस ने इन सब की वजह पूछी तो, दुल्हन ने सारी बात बता दी. दुल्हन की बात सुनने के बाद पुलिस ने दूल्हे से शादी के बारे में पूछा तो पता चला कि दूल्हा भी इस शादी के लिए राजी है. दोनों को राजी देख पुलिस ने हंटर सेना को शादी की इजाजत दे दी. लेकिन तमाशा यहीं नहीं थमा. पुलिस का कहना था कि दोनों की शादी सामने वाले मंदिर में करवा दी जाए.
9/10

अल्पना के बारे में सबकुछ पता चलने के बाद खुद को ''हंटर सेना'' की कमांडर बताने वाली कुलजीत कौर और उनकी तमाम सहयोगियों ने प्रदीप को जबरन पकड़ा और उसे लेकर पास के एक थाने में जा पहुंची. हंटर सेना अपने साथ दुल्हन और दुल्हे के अलावा बैंड बाजा भी लेकर थाने पहुंची थी.
10/10

वैसे तो आपने कई तरह की अजीबो-गरीब शादियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी पुलिस स्टेशन में कुंवारे बाप की शादी के बारे में सुना है ? जी हां! ये सच है. हैरान और परेशान कर देने वाला ये वाकया उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का है. खबरों के मुताबिक कानपुर की रहने वाली अल्पना, प्रदीप नाम के लड़के से प्यार करती थी. काफी दिनों से दोनों एक साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे. इस दौरान दोनों को एक बच्चा भी हो गया. अल्पना के बार-बार जिद करने के बावजूद जब प्रदीप शादी के लिए नहीं राजी हुआ तो उसने कानपुर की ''हंटर सेना'' को अपनी आप बीती सुनाई.
Published at : 08 Jul 2017 08:14 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL























