एक्सप्लोरर

2047 तक भारत कैसे बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट? आंकड़े और ट्रेंड जानें

India At 2047: भारतीय फिल्म इडंस्ट्री जल्द ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दम दिखाने वाली है. आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत अच्छे कंटेंट और बढ़ते ऑडियंस के दम पर हॉलीवुड से आगे निकल सकता है.

'हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है...', कभी ये सिर्फ एक फिल्मी डायलॉग था, लेकिन आज भारतीय सिनेमा की हकीकत बन चुका है. सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाला देश, सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाला बाजार और लगातार बढ़ती ऑडियंस... भारत अब ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री की दिशा तय करने वाली ताकत बनता जा रहा है.

यही वजह है कि जब दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले देशों की बात होती है, तो भारत का नाम सबसे पहले आता है. आंकड़े बताते हैं कि हर साल भारत में 1,500 से 2,000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म मार्केट बन सकता है भारत
दिलचस्प बात ये भी है कि भारत सिर्फ ज्यादा फिल्में ही नहीं बनाता, बल्कि टिकटों की बिक्री के मामले में भी पहले स्थान पर है. थिएटर तक पहुंचने वाली ऑडियंस और बदलते व्यूअर ट्रेंड साफ संकेत देते हैं कि भारत तेजी से दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म मार्केट बनने की ओर बढ़ रहा है. वो दिन दूर नहीं जब हॉलीवुड और बाकी फिल्म इंडस्ट्री को पीछे छोड़कर भारत फिल्म मार्केट में नंबर वन बन जाएगा. आपको बताते हैं कि कैसे?

सबसे पहले जानिए- सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले देश कौन कौन से हैं? 

2047 तक भारत कैसे बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट? आंकड़े और ट्रेंड जानें

  1. भारत- Statista के मुताबिक प्रोडक्शन के मामले में भारत सबसे टॉप पर है. हर साल करीब 2,000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं. पिछले साल की बात करें तो, फिक्की-ईवाई (FICCI-EY) की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में भारत में करीब 1,823 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. 
  2. नाइजीरिया- सालाना लगभग 1,000–2,000 फिल्में बनती हैं. इनका फोकस कम बजट की फिल्मों पर रहता है. डिजिटल रिलीज का ट्रेंड यहां ज्यादा है. 
  3. चीन- चीन में सरकार से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिलता है और चीन बड़े बजट की फिल्में भी खूब बनाता है. हर साल करीब यहां 800 से हजार फिल्में बनती हैं. चीन का घरेलू मार्केट बहुत मजबूत है. यहां पर रिलीज होने वाली इंडियन फिल्में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर लेती हैं. उदाहरण के रूप में आप आमिर खान की 'दंगल' की कमाई देख सकते हैं. सैकनिल्क के डेटा के मुताबिक 'दंगल' ने भारत में कुल 535 करोड़ की कमाई की, वहीं चीन में इस फिल्म ने 1305 करोड़ कमाए थे.
  4. अमेरिका- प्रोडक्शन के मामले में अमेरिका चौथे नंबर पर है. हॉलीवुड का पूरा फोकस क्वालिटी कंटेंट पर होता है और ग्लोबल रीच में ये सबसे आगे हैं. अमेरिका में करीब 600–800 फिल्में हर साल बनती हैं. थियेटर और ओटीटी दोनों की मार्केट में ये इनका दबदबा है.
  5. जापान- फिल्में बनाने के मामले में जापान पांचवें नंबर पर है जो हर साल करीब 500–600 प्रोडक्शन करता है. 

बॉक्स ऑफिस पर किसका दबदबा?

2047 तक भारत कैसे बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट? आंकड़े और ट्रेंड जानें

ज्यादा फिल्में बनाने के बावजूद फिल्मों से कमाई के मार्केट में भारत चौथे नंबर पर है. आंकड़ों से समझते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किस देश का डॉमिनेंस है. दुनिया के फिल्म मार्केट में फिलहाल अमेरिका-कनाडा टॉप पर हैं. इनकी सालाना बॉक्स ऑफिस कमाई करीब 8.6 बिलियन डॉलर (71,440 करोड़ रुपये) है.

वहीं चीन दूसरे नंबर पर है जिसकी कमाई  7.8 बिलियन डॉलर (64,920 करोड़ रुपये) है. 1.6 बिलियन डॉलर (13320 करोड़ रुपये) के साथ जापान तीसरे नंबर पर है. 1.4 बिलियन डॉलर यानी 11,640 करोड़ रुपये सालाना बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ भारत चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर फ्रांस है जिसकी सालाना कमाई करीब 11,640 करोड़ है.

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भारत किस मुकाम पर? 

  • ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2023 में 12,226 करोड़ कमाकर अब तक सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया. 2022 के मुकाबले करीब 15% ग्रोथ दर्ज हुई. 
  • साल 2024 में भारत का बॉक्स ऑफिस 11,833 करोड़ का रहा. ये भारत का दूसरा-सबसे ज्यादा कमाई वाला साल साबित हुआ. 
  • इस साल यानि 2025 की बात करें तो पहली छमाही में भारत का घरेलू बॉक्स-ऑफिस 5723 करोड़ रुपये रहा. 2024 के मुकाबले इसमें 14% बढ़त देखने को मिली है. 

2030 तक भारतीय फिल्म बाजार कहां तक पहुंचेगा?

आंकड़े जारी करने वाली बहुत ही क्रेडिबल वेबसाइट Statista के मुताबिक 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस करीब 2.45 बिलियन डॉलर यानि करीब 20,300 करोड़ तक पहुंचने वाला है. 2030 तक यह बढ़कर 3.06 बिलियन डॉलर यानी करीब  25,400 करोड़ होने का अनुमान है. 

यह ग्रोथ सिर्फ कमाई की नहीं, बल्कि दर्शकों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी का संकेत है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो 2047 तक भारत न सिर्फ फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट भी बन सकता है.

फिल्म इंडस्ट्री के लिए सरकार की नीतियां 

इस ग्रोथ के पीछे सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि सरकारी नीतियों की भी बड़ी भूमिका है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल मार्केट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा सके इसके लिए कई सारी योजनाएं बना चुकी है, फिल्म मेकर्स को लोन देती है, पायरेसी से लड़ने के लिए नियम लाए गए हैं और फेस्टिवल भी आयोजित करती है जिससे प्रोत्साहित किया जा सके.

  • फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान पायरेसी की वजह से उठाना पड़ता है. इससे निपटने के लिए सिनेमाटोग्राफ अमेंडमेंट बिल जैसे कानून लगातार लाए जा रहे हैं जिससे फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान से बचाया जा सके. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने कई बार इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत 2047 तक 'जीरो टोलेरेंस टोवर्ड पायरेसी' नीति अपनाएगा. इससे 2047 तक पायरेसी का 80–90% तक सफाया हो जाएगा और रेवेन्यू बढ़ेगा. पायरेसी घटने या खत्म होने के बाद फिल्मों की कमाई बढ़नी तय है और कम बजट वाली फिल्मों का नुकसान भी कम होगा. रिपोर्ट्स की माने तो पायरेसी खत्म करने से बॉक्स ऑफिस में 10–15% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. 
  • फिल्म मेकर्स के लिए लोन की सुविधा- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)के तरह निर्माताओं को लोन उपलब्ध कराती है. इस तरह सरकार ये सुनिश्चित करती है कि अगर किसी का विजन बड़ा है तो पैसे उसके आड़े ना आएं.
  • भारत सरकार प्रमुख फिल्म फेस्टिवल्स जैसे कि IFFI, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, और अन्य आयोजनों के माध्यम से भारतीय फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करती है.
  • सरकार ने मॉडल स्टेट सिनेमा रेगुलेशन रूल्स की अनाउंसमेंट की है जिससे किसी भी राज्य में फिल्मों की शूटिंग आसानी से हो सकेगी. इसका मकसद ये भी है कि इससे इन्वेस्टमेंट और रोजगार को बढावा भी मिलेगा.
  • सरकार ने फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े क्लियरेंस, फ़ाइनेंस जैसे काम आसानी से हो जाए इसके लिए ‘सिंगल-विंडो’ पोर्टल बनाया है. इ
  • सरकार फिल्म प्रमोशन फंड भी देती है जिसके माध्यम से भारतीय फिल्मों को ऑस्कर, बर्लिन, कान्स जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच बढ़े और ग्लोबल ऑडियंस तक भारतीय फिल्में पहुंचे.

कैसे नंबर वन बनेगा भारत?

  • टिकटी बिक्री के मामले में पहले से है नंबर वन- वर्ल्ड फिल्म मार्केट ट्रेंड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 से 2022 के बीच टिकट बिक्री के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट बना रहा. 2022 में भारत में कुल 89.2 करोड़ टिकट बिके, जो 2021 की तुलना में 108.9% की सालाना ग्रोथ है. अमेरिका और कनाडा दूसरे नंबर पर रहे जबकि चीन 71.2 करोड़ टिकट बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रहा. ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत के लिए दुनिया में नंबर वन बनने की तरफ कितनी तेजी से बढ़ रहा है.
  • व्यूअर ट्रेंड में बाकी देशों से मजबूत है भारत- फिल्म मार्केट में वही देश राज करता है जिसकी ऑडियंस सबसे ज्यादा हो. इस मामले में भारत के लिए ट्रेंड बेहद पॉजिटिव हैं. Statista के मुताबिक, 2017 से 2019 तक बॉक्स ऑफिस ग्रोथ स्थिर रही, कोविड के दौरान 2020 में गिरावट आई, लेकिन 2021 से 2023 के बीच तेज उछाल देखने को मिला. 2024 के बाद ग्रोथ स्थिर जरूर है, लेकिन ऑडियंस लगातार बढ़ रही है. 

आसान भाषा में कहें तो दर्शक एक बार फिर थिएटर की ओर लौट रहे हैं. अगर 2024 से 2030 तक यही पैटर्न बना रहा, तो 2047 तक भारत का दर्शक आधार दुनिया में सबसे बड़ा हो सकता है. यही आंकड़े बताते हैं कि आने वाले समय में सिनेमा के मार्केट में भारत का दबदबा और मजबूत होगा. 

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को क्या फायदा होगा
अगर दर्शक वर्ग बढ़ेगा तो टिकटें ज्यादा बिकेंगी और टिकट का प्राइस भी बढ़ेंगा. इस तरह रेवेन्यू बढ़ेगा और सिनेमा की दुनिया में भारत अपनी ताकत दिखा पाएगा.

'पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त....'
क्योंकि सबसे ज्यादा फिल्में, सबसे बड़ी ऑडियंस और टिकट खिड़की पर लगातार बढ़ती भीड़, ये सब मिलकर इशारा कर रहे हैं कि इंडियन सिनेमा का असली क्लाइमैक्स अभी आना बाकी है. ये आंकड़े यही ट्रेंड बयां कर रहे हैं कि आने वाले समय में भारत सिर्फ फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मार्केट भी बन जाएगा. 

(Note- आर्टिकल में दिए गए आंकड़े Statista, Ormax Media, OBS, Omdia और कई अन्य क्रेडिबल सोर्स से लिए गए हैं)

पवन रेखा एक अनुभवी पत्रकार हैं और वर्तमान में ABP News में एंटरटेनमेंट एडिटर हैं. वे पिछले 11 वर्षों से ABPLive.com का हिस्सा हैं. जिनकी कलम मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, चुनाव, सामाजिक सरोकार और महिला अधिकार जैसे मुद्दों पर बिना रुके, बिना झुके रवां दवां है. मनोरंजन पत्रकारिता में उनका अनुभव सिर्फ़ रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि वे लंबे समय से फिल्मों की समीक्षा (Film Reviews) भी कर रही हैं. Content Strategy ABP Live की एंटरटेनमेंट कलस्टर की पूरी कंटेंट स्ट्रैटजी, कवरेज प्लानिंग और टारगेट एग्जीक्यूशन की ज़िम्मेदारी पवन रेखा की है. इवेंट्स की कवरेज कैसे करनी है, किन ट्रेंड्स को फॉलो किया जाएगा और कौन सी स्टोरीज़ डिजिटल ऑडियंस को सबसे ज़्यादा कनेक्ट करेगी. टीम में काम का बंटवारा कैसे होगा और किस स्ट्रैटेजी से टारगेट हासिल करना है. यही हुनर उनकी असल ताकत है. Celebrity Interviews रेखा ने दिव्या दत्ता,  वरुण ग्रोवर, विद्युत जामवाल, सुधीर बाबू, फाजिलपुरिया, स्वानंद किरकिरे, कौसर मुनीर और फारुक कबीर जैसे दिग्गजों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किए हैं.   Digital Skills  डिजिटल युग की मांग को समझते हुए पवन रेखा ने SEO, G4 ट्रेनिंग, AI आधारित कंटेंट वर्कफ्लो और डेटा एनालिटिक्स में अलग-अलग ट्रेनिंग और कोर्स के जरिए अपनी दक्षता को एक नई ऊंचाई दी है. रंग और तस्वीरों की बेहतरीन समझ रखने वाली रेखा Canva जैसे डिज़ाइन टूल्स में एक्सपर्ट हैं, जो उन्हें विज़ुअल कंटेंट प्लानिंग और सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन में एक बेहतरीन लीडर के तौर पर उभारता है. Expertise उनका जुड़ाव थिएटर और सिनेमा से बहुत पुराना है, वे सिर्फ़ ट्रेंड्स नहीं, ओटीटी की कंटेंट गहराई, कहानियों के प्लॉट और इसके सांस्कृतिक प्रभावों को समझती हैं और उन्हें बेहतरीन अंदाज़ से प्रस्तुत करने की कला रखती हैं. Professional Degree पवन रेखा ने बायोलॉजी में स्नातक और पत्रकारिता में MA Mass Communication किया है. साइंस की पढ़ाई ने उन्हें जहां वैज्ञानिक तथ्यों, किस्से और फैक्ट की समझ दी, वहीं पत्रतकारिता के क्षेत्र में ऊंच शिक्षा ने इस फील्ड की बारिकियों से रू-ब-रू कराया.  Publication पवन रेखा की लेखनी को ‘योजना’, ‘जनसत्ता’ जैसे मंचों पर जगह मिलती रही, जो उनके लेखन की गहराई को दर्शाता है. 'मेरा काम सिर्फ़ लिखना नहीं, समझाना भी है- और कभी-कभी, महसूस कराना भी' Social Media Instagram- https://www.instagram.com/rekhatripathii/ X- https://x.com/ Facebook - https://www.facebook.com/rekhatiwarip

Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मुस्लिम देश जॉर्डन में पीएम मोदी की खातिरदारी देखकर चिढ़ा PAK? खुद ड्राइव करके म्यूजियम ले गए क्राउन प्रिंस
मुस्लिम देश जॉर्डन में पीएम मोदी की खातिरदारी देखकर चिढ़ा PAK? खुद ड्राइव करके म्यूजियम ले गए क्राउन प्रिंस
UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और सपा के बीच कैसे होगा सीट का बंटवारा? अखिलेश यादव ने कर दिया फाइनल
UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और सपा के बीच कैसे होगा सीट का बंटवारा? अखिलेश यादव ने कर दिया फाइनल
Cameron Green IPL 2026: 25.20 करोड़ में बिकते ही कैमरून ग्रीन के खाते से कट गए 7.2 करोड़, मिलेंगे 18 करोड़ रुपये; जानें क्या है नया नियम
25.20 करोड़ में बिकते ही कैमरून ग्रीन के खाते से कट गए 7.2 करोड़, मिलेंगे 18 करोड़ रुपये; जानें क्या है नया नियम
'राम के नाम बदनाम न करो...', बहुत दिनों बाद कांग्रेस के साथ खड़े दिखे शशि थरूर, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा
'राम के नाम बदनाम न करो...', बहुत दिनों बाद कांग्रेस के साथ खड़े दिखे शशि थरूर, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा
Advertisement

वीडियोज

India में Crypto Invest: छोटे शहरों और युवा पीढ़ी का बढ़ता रुझान| Paisa Live
Omkar Kapoor Interview : Struggle, Breakthrough और बॉलीवुड की सच्चाई | 'Masoom' से 'Pyaar Ka Punchnama' तक का सफर
India Trade Shock , November में Trade Deficit 61% गिरा | Exports Boom | Paisa Live
Defence Production Record High कौनसा Stock देगा सबसे ज़्यादा Return? | Paisa Live
Parliament Winter Session: नए बिल पर ये क्या बोल गई Priyanka Gandhi... | Viksit Bharat
Advertisement
Advertisement
Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मुस्लिम देश जॉर्डन में पीएम मोदी की खातिरदारी देखकर चिढ़ा PAK? खुद ड्राइव करके म्यूजियम ले गए क्राउन प्रिंस
मुस्लिम देश जॉर्डन में पीएम मोदी की खातिरदारी देखकर चिढ़ा PAK? खुद ड्राइव करके म्यूजियम ले गए क्राउन प्रिंस
UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और सपा के बीच कैसे होगा सीट का बंटवारा? अखिलेश यादव ने कर दिया फाइनल
UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और सपा के बीच कैसे होगा सीट का बंटवारा? अखिलेश यादव ने कर दिया फाइनल
Cameron Green IPL 2026: 25.20 करोड़ में बिकते ही कैमरून ग्रीन के खाते से कट गए 7.2 करोड़, मिलेंगे 18 करोड़ रुपये; जानें क्या है नया नियम
25.20 करोड़ में बिकते ही कैमरून ग्रीन के खाते से कट गए 7.2 करोड़, मिलेंगे 18 करोड़ रुपये; जानें क्या है नया नियम
'राम के नाम बदनाम न करो...', बहुत दिनों बाद कांग्रेस के साथ खड़े दिखे शशि थरूर, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा
'राम के नाम बदनाम न करो...', बहुत दिनों बाद कांग्रेस के साथ खड़े दिखे शशि थरूर, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा
'बॉर्डर 2' की शूटिंग का किस्सा: चार दिन पहले ही सेट पर पहुंच गए थे सनी देओल, घबरा गए थे वरुण धवन
'बॉर्डर 2' की शूटिंग का किस्सा: चार दिन पहले ही सेट पर पहुंच गए थे सनी देओल, घबरा गए थे वरुण धवन
SIR List 2025 West Bengal: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यहां जानें कैसे करें चेक?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यहां जानें कैसे करें चेक?
इथियोपिया में कितने हो जाते हैं भारत के 10000 रुपये, इससे यहां क्या-क्या खरीद सकते हैं
इथियोपिया में कितने हो जाते हैं भारत के 10000 रुपये, इससे यहां क्या-क्या खरीद सकते हैं
BMC चुनाव: ठाकरे बंधुओं से कांग्रेस ने बनाई दूरी! अब शरद पवार की पार्टी ने साफ किया रुख
BMC चुनाव: ठाकरे बंधुओं से कांग्रेस ने बनाई दूरी! अब शरद पवार की पार्टी ने साफ किया रुख
Embed widget