किस देश की थल सेना है सबसे ज्यादा खतरनाक? जिसके सामने थर-थर कांपते हैं दुश्मन
सेना किसी भी देश के लिए बैकबोन की तरह होती है. चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे खतरनाक आर्मी किस देश के पास है और उसमें क्या खासियत है कि उससे दुश्मन भी डरते हैं.

Worlds most powerful army: दुनिया में शक्ति के दो प्रकार होते हैं सॉफ्ट पावर और हार्ड पावर और जिन देशों के पास दोनों तरह के पावर होते हैं वह दुनिया पर राज करता है. सॉफ्ट पावर में संस्कृति और नैतिक मूल्यों के जरिए प्रभाव डालने की शक्ति होती है इसमें किसी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती है लेकिन जब बात हार्ड पॉवर की हो तो यहां सीधा और बलपूर्वक प्रभाव डालने वाली शक्ति होती है जहां सैना यह आमतौर पर सैन्य या आर्थिक दबाव के रूप में प्रयोग होती है. चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश के पास सबसे मजबूत थल सेना है जिससे दुश्मन थर थर कांपते हैं.
किस देश के पास मजबूत आर्मी
अगर बात मजबूत आर्मी की हो तो अमेरिकी इस लिस्ट में सबसे नम्बर एक पर आता है. अमेरिका की थल सेना सबसे खतरनाक माना जाती है. अब इस बात से भी भी अंदाजा लगा सकते हैं कि जब तक अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में तैनात थी, तब तक तालिबान अपनी पकड़ नहीं बना सका लेकिन जैसे ही अमेरिका की सेना वापस लौटी उसके बाद तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया.
अमेरिका ने सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि मिडिल ईस्ट में भी कई अभियानों में अपनी आर्मी का परचम लहराया है फिर चाहे सद्दाम हुसैन को हटाना हो, ISIS के खिलाफ ऑपरेशन हो अमेरिका की थल सेना ने दुश्मनों के नाक में दम कर दिया. नॉटो में अमेरिकी सेना का एक बड़ा योगदान है. एशिया, अफ्रीका से लेकर यूरोप तक आपको लगभग हर महाद्वीप पर अमेरिकी आर्मी का मिलिट्री बेस है.
क्यों है अमेरिकन आर्मी सबसे खतरनाक
ऐसा नहीं है कि अमेरिकन आर्मी में बहुत ज्यादा सैनिक हैं यह सबसे ताकतवर इसलिए है क्योंकि अमेरिका के पास अत्याधुनिक टैंक, आर्टिलरी, और अन्य तरह के ताकतवर हथियार मौजूद हैं जो दुश्मन को पलभर में ध्वस्त कर देते हैं. मेरिका का रक्षा बजट दुनिया में सबसे बड़ा है इसके चलते वे लगातार हथियारों को अपग्रेड करते रहते हैं.
इसके साथ ही अमेरिका की थल सेना की उपस्थिति दुनिया भर में है ऐसे में जहां भी मिशन को अंजाम देना होता है अमेरिकी की आर्मी जल्दी से पहुंच जाती है. इन सबसे जो खास है वह अमेरिका में सेना को दी जाने वाली ट्रेनिंग जो जो इनको दुश्मन का मुकाबला कैसे करना है इसके बारे में अच्छे से तैयार करता है. अमेरिका के बाद रूस और चीन की सेना का नाम आता है.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर किस ड्रोन से किया हमला, जानिए कितने पावरफुल हैं ये उड़ने वाले हथियार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























