'Horn Ok Please' और 'OK TATA' ट्रक के पीछे लिखे शब्दों को तो खूब पढ़े होंगे, क्या मतलब जानते हैं?
आपने ट्रकों के पीछे कई मजेदार लाइनें या शब्दों को लिखा जरूर देखा होगा. इन्हीं में से एक है 'HORN OK PLEASE' क्या आपको इसका मतलब पता है. आइये जानते हैं क्या है इसका मतलब.

ट्रकों के पीछे रंग-बिरंगे नारे, चित्र और स्लोगन तो आपने खूब पढ़ा होगा. इसके साथ ही ट्रक के पीछे बड़े-बड़े शब्दों में 'HORN OK PLEASE' और 'OK TATA' भी लिखा देखा होगा जो बेहद आम है. ये नारे न केवल ट्रकों की सजावट का हिस्सा हैं, बल्कि इनका एक खास उद्देश्य और इतिहास भी है. तो, आइए जानते हैं कि ट्रकों के पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे इन शब्दों का मतलब क्या है.
'हॉर्न ओके प्लीज' का मतलब
'हॉर्न ओके प्लीज' (HORN OK PLEASE )का मतलब है कि पीछे से आने वाले वाहन को हॉर्न बजाकर ओवरटेक करने की अनुमति मांगनी चाहिए. यह सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देता है, खासकर संकरी सड़कों और राजमार्गों पर, जहां ट्रक धीमी गति से चलते हैं. इसके साथ ही पुराने समय में ओके शब्द के ऊपर एक बल्ब लगा होता था जिसे पीछे चल रहे वाहन को आगे निकलने का संकेत देने लिए ट्रक ड्राइवर जलाता था. इससे पीछे चल रहे वाहन को ओवरटेकिंग में सुविधा होती थी.
'ओके टाटा' का मतलब
'ओके टाटा' (OK TATA) का संबंध भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से है, जो देश में सबसे ज्यादा ट्रक बनाती है. ओके टाटा का मतलब है कि ट्रक सभी गुणवत्ता जांचों में खरा उतरा है और इस्तेमाल के लिए ठीक है. ट्रकों को सुंदर बनाने के लिए अजीबोगरीब पेंट या मजेदार लाइन लिखी जाती है. कभी-कभी ट्रकों के पीछे लिखी लाइन बेहद इंप्रेसिव होती है लेकिन ये कभी-कभी ट्रकों को सुंदर बनाने तो कभी एक खास मैसेज देने के लिए लिखे जाते हैं
क्यों लिखा जाता है मैसेज?
ट्रकों को सुंदर बनाने के लिए अजीबोगरीब पेंट या मजेदार लाइन लिखी जाती है. कभी-कभी ट्रकों के पीछे लिखी लाइन बेहद इंप्रेसिव होती है. कभी-कभी ट्रकों को सुंदर बनाने तो कभी एक खास मैसेज देने के लिए ऐसी लाइनें लिखी जाती हैं. दरअसल, ट्रक इतना बड़ा वाहन होता है कि कभी-कभी चालक के द्वारा हर तरफ ध्यान देना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस तरह संकेट लिखने से पीछे चल रहे वाहनों को बताना आसान हो जाता है. जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है.
इसे भी पढ़ें- किसे कहते हैं स्नेक बाइट कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड? यहां हर साल सांप काटने से हो जाती हैं इतनी मौतें
Source: IOCL





















