अगर पूरी धरती के लोग एक साथ समुद्र में बैठ जाएं, तो क्या होगा? सुनामी आएगी या कुछ और होगा
क्या आपने भी कभी सोचा है कि दुनिया के सभी लोग अगर एक साथ समुन्द्र में उतर जाए तो क्या समुन्द्र का पानी बाहर आ जाएगा. हम आज आपको विस्तार से इसके बारे में जानकारी देते है.

अगर दुनिया के सभी इंसान एक साथ समुंद्र में उतर जाए तो क्या सुनामी आ जाएगी या सिर्फ पानी का स्तर बढ़ कर कुछ द्वीप डूब जाएंगे या ऐसा करने के बाद भी समुंद्र पर कोई असर नही पड़ेगा. वैसे यह भी सच है कि असर तो पड़ेगा ही लेकिन कितना? इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही. धरती पर रहने वालो की आबादी का हिसाब लगाकर बताना पड़ेगा कि आखिर समुद्र पर कितना असर पड़ेगा. चलो, आपको बताते हैं कि अगर ऐसा हो जाता है तो समुद्र का पानी कितना ऊपर तक बढ़ जाएगा.
बाथटब का एग्जाम्पल
बाथटब के एग्जांपल से हम यहां आपको समुद्र की गणित समझाते है. जब आप पानी के टब में कूदेंगे तो ऐसा करने पर टब के अंदर का पानी एक बड़ी मात्रा में बाहर निकल जाता है. इसे विस्थापन (Displacement) कहते है. सरल शब्दों में कहा जाए तो आपकी बॉडी का वजन और आकार पानी को ढकेलता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाथटब का आधार और किनारे मजबूत होते हैं. पानी इधर उधर सामने के बजाए ऊपर की तरफ भागता है. आपके शरीर का वजन और आकार जितना बड़ा होता है उतना पानी टब से बाहर निकल जाता है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर बाथटब आधा ही पानी से भरा हो तो क्या होगा. हम बताते है आपको, अगर बाथटब एक लंबे बॉक्स की तरह है तो जब आप उसमें बैठेंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि कितना पानी उसमें ऊपर की ओर बढ गया है.
बाथटब में जल स्तर कितना बढ़ता है?
जैसे ही आप बाथटब में बैठते हैं तो आप अपनी बॉडी का लगभग आधा वॉल्यूम टब में डालते हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना पानी का स्तर बाथटब बढ़ा हैं वो आपकी बॉडी के वॉल्यूम का आधा होता है. जब आप 10 वर्ग फीट से 4 क्यूबिक फीट को डिवाइड करते है तो ये करीब 5 इंच के बराबर आता है. इसका मतलब यह हुआ कि बाथटब में पानी पांच इंच ऊपर उठ गया है. इस धरती के समुद्र बहुत बड़े से बाथटब ही तो हैं. धरती के 70% भाग पर केवल समुद्र ही हैं. ये तकरीबन 36.25 करोड़ वर्ग किमी में फैले हुए हैं. अब बात आती है अगर धरती के सभी लोग समुद्र में एक साथ उतर जाते है तो समुद्र का जलस्तर कितना बढ़ जाएगा. बड़ा सवाल है.
समुद्र के पानी का स्तर कितना ऊंचा उठेगा?
वर्तमान समय में इस दुनिया में तकरीबन 800 करोड़ लोग रहते हैं. आपने खुद देखा होगा कि सभी इंसान एक आकार और एक वजन के नहीं होते है. तो अब मसला यह आता है कि सभी इंसान एक आकार के नहीं होते है तो कैसे कैलकुलेट करेंगे. चलिए, यहां हम औसत आकार 5 फीट मान लेते हैं. औसत वॉल्यूम 10 क्यूबिक फीट है. जब लोग समुद्र में जायेंगे तो उनकी बॉडी का आधा भाग ही पानी में जाएगा तो 5 क्यूबिक फीट के हिसाब से ही समुद्र का वॉल्यूम जोड़ना होगा.
800 करोड़ लोग एक साथ समुद्र में उतर रहे है तो इसे 5 से गुणा करेंगे इससे सभी लोगों का वॉल्यूम 4000 करोड़ क्यूबिक फीट हो जाएगा. अब आप 36.2 करोड़ वर्ग किमी में फैले हुए समुद्र में 4000 करोड़ क्यूबिक फीट का वॉल्यूम जोड़ कर देखे. ये लीजिए, दुनिया के सभी लोगों के एक साथ समुद्र में उतरने पर पानी का स्तर मात्र 0.00012 इंच ही बढ़ेगा. जी हां, आश्चर्यजनक बात है पर यही सच है कि सभी लोग एक साथ मिलकर भी समुद्र का कुछ नही बिगाड़ सकते हैं. यह तो केवल बाल्टी में एक बूंद पानी बढ़ने के बराबर की ही बात होगी.
यह भी पढ़े- आटा-तेल के बाद अब पाकिस्तान पानी के लिए भी तरसेगा... युनाइटेड नेशन की आई नई रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















