अवैध तरीके से किसी देश में घुसने के रास्ते को डंकी रूट क्यों कहते हैं? कहां से आया है यह शब्द
Donkey Route: डंकी रूट यानी किसी देश में दाखिल होने का अवैध रास्ता. इसमें व्यक्ति जान जोखिम में डालकर दूसरे देश की सीमा में दाखिल होता है. कई विकसित देशों में यह मुद्दा बड़ी समस्या बनता जा रहा है.

Donkey Route: अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अवैध रूप से अमेरिका में घुसे लोगों को वापस अपने मुल्क भेजने की बात कही थी. ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उन्होंने ऐसा ही किया और अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू कर दी गई. इसमें कई भारतीय भी शामिल हैं, जो 'डंकी रूट' से अमेरिका पहुंचे थे.
आपको शाहरुख खान की एक फिल्म 'डंकी' तो याद ही होगी. इसमें ऐसे ही अवैध प्रवास का मुद्दा उठाया गया था, जिसमें तीन लोग अपने हालात बदलने के लिए किसी भी तरह से लंदन पहुंचना चाहते हैं. आखिरकार तीनों लोग 'डंकी रूट' से लंदन पहुंचने में सफल भी हो जाते हैं. अब सवाल यह है कि किसी देश में अवैध रूप से घुसने को डंकी रूट ही क्यों कहा जाता है? यह शब्द आखिर आया कहां से? इसके अलावा किसी अन्य शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?
हर देश के लिए टेंशन बढ़ा रहा डंकी रूट
डंकी रूट यानी किसी देश में दाखिल होने का अवैध रास्ता. इसमें व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे देश की सीमा में दाखिल होता है और वहां रहने लग जाता है. कई विकसित देशों में यह मुद्दा बड़ी समस्या बनता जा रहा है. अमेरिका को ही ले लें तो वहां अवैध प्रवासियों की संख्या 7, 25,000 से भी ज्यादा बताई जा रही है. इसी तरह कनाडा, ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप में भी डंकी रूट का इस्तेमाल कर लोग अवैध रूप से दाखिल हो रहे हैं. भारत में भी ऐसे घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो डंकी रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कहां से आया यह शब्द
डंकी रूट एक अवैध और काफी खतरनाक मार्ग होता है. इस रूट से किसी देश की सीमा में दाखिल होने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हैं. दरअसल, यह पंजाबी कहावत 'डंकी' से लिया गया है. इसका मतलब है कि एक जगह से दूसरी जगह पर छलांग लगाना. डंकी रूट जोखिम भरा होता है, जिसमें लोगों को किसी देश में अवैध रूप से दाखिल होने के लिए लंबी यात्रा और जोखिम उठाना पड़ता है. यह यात्रा बिना वीजा व वैध कागजों के होती है, जिसमें लोग जंगलों, नदियों यहां तक कि समुद्र को भी पार करते हैं. कई बार इस तरीके में लोगों की जान भी चली जाती है. दरअसल, डंकी रूट से किसी दूसरे देश में दाखिल करवाने के पीछे कई मानव तस्कर लगे होते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अगर अलग नहीं होता तो कितना होता भारत का बजट? हैरान रह जाएंगे आप
Source: IOCL





















