आर्मी और पैरा मिलिट्री में टैटू को लेकर क्या हैं नियम, जानें कहां टैटू होने पर चली जाएगी नौकरी
भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में टैटू को लेकर बेहद सख्त नियम हैं. इन आर्म्ड फोर्सेस में एक खास वर्ग और शरीर के चुनिंदा हिस्सों पर ही टैटू गुदवाने की इजाजत है.

Rules Regarding Tattoos In Army & Para Military: अगर आप भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो अपने शौक को संभाल कर रखें. दरअसल इन सेवाओं में आपका शौक आड़े आ सकता है. पिछले दिनों हजारों की संख्या में ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें हुनर और क्षमता होने के बावजूद नौजवानों सिर्फ अपने शौक के चलते सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती की दौड़ से बाहर होना पड़ा है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि हुनर और क्षमता होने के बावजूद नौजवानों को बाहर का रास्ता क्यों देखना पड़ा?
शरीर के चुनिंदा हिस्सों पर ही टैटू गुदवाने की इजाजत, लेकिन...
दरअसल भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में टैटू को लेकर बेहद सख्त नियम हैं. इन आर्म्ड फोर्सेस में एक खास वर्ग और शरीर के चुनिंदा हिस्सों पर ही टैटू गुदवाने की इजाजत हैं. इजाजत वाली जगहों पर कुछ खास तरह के ही टैटू गुदवाए जा सकते हैं. साथ ही, इन टैटू के बारे में आवेदन के समय संबंधित आर्म्ड फोर्स के भर्ती बोर्ड को जानकारी देना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-
मच्छर इस वजह से पीते हैं इंसानों का खून, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल सेना, वायु सेना और नेवी के अलावा पैरामिलिर्टी एवं पुलिस भर्ती की नियमावली के अनुसार, कोई भी अभ्यर्थी सिर्फ धार्मिक चिन्ह और अपने नाम से जुड़े टैटू ही गुदवा सकते हैं. ये टैटू हथेली के बाहरी हिस्से में हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या अमेरिका से खरीदे गए फाइटर जेट जंग में उसी के खिलाफ इस्तेमाल हो सकते हैं?
कोहनी से नीचे और हथेली के ऊपर के हिस्से में...
भारतीय सेना के तीनों अंगों हाथ के अंदरूनी हिस्से में कोहनी से नीचे और हथेली के ऊपर के हिस्से में भी टैटू गुदवाने की इजाजत है. हालांकि, नियमावली में यह स्पष्ट नहीं है कि इन टैटू का साइज कितना होना चाहिए. इन दोनों हिस्सों के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवाने की इजाजत नहीं है. हालांकि, आर्म्ड फोर्सेस की नियमावली में कुछ कैटेगरी ऐसी भी है, जिनके अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट को शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवाने या उनको रखने की इजाजत है. नियमावली के अनुसार, भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध की गई अनुसूचित जाति और अनसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट अपने शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या मरते वक्त वाकई परछाई भी छोड़ देती है इंसान का साथ? जान लीजिए सच
Source: IOCL























