विधवा महिला से शादी करने वाला उसकी बेटी को भी बना सकता है बीवी, हैरान कर देगा भारत के इस पड़ोसी देश का रिवाज
दुनियाभर में शादी को लेकर आज भी अजीबोगरीब परंपरा का पालन किया जाता है. कुछ परंपरा तो ऐसी होती हैं, जिसमें लड़कियों का शोषण किया जाता है, चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही एक परंपरा के बारे में.

Weird Wedding Tradition: दुनियाभर में शादियों को लेकर अलग-अलग रीति रिवाज है. कहीं शादी के बाद कपल्स लकड़ी काटते हैं तो कहीं उनकी सुहाग रात के दिन लड़की की मां उनके साथ सोती है. हालांकि कुछ ऐसी परंपरा हैं, जिन्हें आज के दौर में सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा कि इस तरह की परंपरा आज भी निभाई जा रही होगी. चलिए ऐसे ही एक परंपरा के बारे में आपको बताते हैं, जहां विधवा महिला से शादी करने वाला उसकी बेटी को भी बना सकता है बीवी और इसकी खास बात यह है कि इस तरह की परंपरा हमारे पड़ोसी देश में निभाई जाती है.
बांग्लादेश की परंपरा
हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक ट्राइव पाई जाती है, जिसका नाम है मंडी... इस कमुनिटी में शादी को लेकर जो नियम हैं उनको सुनकर काफी लोग हैरान रह जाते हैं कि ऐसा भी कुछ होता है क्या. दरअसल यहां कई सालों से एक परंपरा चली आ रही है कि एक बाप अपनी ही बेटी से शादी कर सकता है. हालांकि इसमें भी कुछ नियम है.
इस ट्राइब कम्युनिटी में एक नियम है कि अगर कोई शख्स किसी विधवा महिला से शादी करता है तो बाद में वह उस महिला के पहले पति से पैदा हुई बेटी से शादी कर सकता है. यानी कि जो बेटी उसको पापा कहती होगी बाद में वह शख्स उसे अपनी बीवी बना सकता है. इस तरह की परंपरा के पीछे मंडी समुदाय की तरफ से यह तर्क दिया जाता है कि इससे मां के साथ उसकी बेटी भी सुरक्षित हो जाती है और एक ही शख्स पूरे परिवार की देखभाल करता है.
होता है शोषण
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि इस तरह से उन लड़कियों का शोषण होता है. इस तरह की परंपरा उनके बचपन को कुचलने का काम करती है. पिता के प्यार ॉके बदले बाद में उनको पिता के साथ शादी के बंधन में बंधना पड़ता है. हालांकि ये रिवाज अब काफी कम लोग ही निभाते हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत की ‘निर्भय’ या पाकिस्तान की ‘अब्दाली’, जानें किसकी मिसाइल मचा सकती है भयानक तबाही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















