बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत का कौन सा फाइटर प्लेन गिरा था? जान लीजिए जवाब
Fighter Plane Shot Down Balakot Air Strike: पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी. लेकिन इस दौरान भारत का एक विमान गिर गया था और क्रैश हो गया था.

कर्ज लेकर घी पीने वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. पाकिस्तान का हाल ऐसा ही है. इस देश पर इतना कर्ज हो गया है कि उसको कर्ज चुकाने के लिए और लोगों को खिलाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है, लेकिन उस देश की मक्कारी ऐसी है कि आतंकवादी पालने से बाज नहीं आता है. पाकिस्तान आतंकवादी पालकर उनको कर्ज लेकर घी पिलाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है और पुलवामा व पहलगाम जैसे कायराना हमलों को अंजाम देता है. देश में जब पुलवामा हमला हुआ था, उसके 12 दिन के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों का खात्मा कर दिया था.
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत का कौन सा फाइटर प्लेन गिरा
उस दौरान भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ कड़े शब्दों में जवाब नहीं दिया था, बल्कि दिखा दिया था कि अगर तुम 40 मारोगे तो हम 300 मारेंगे और तुम्हारी सारी कौम का खात्मा कर देंगे. तभी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों तो तबाह कर दिया था. इस हमले में भारतीय वायुसेना के करीब 2000 विमानों ने आतंकियों के करीब 1000 कैंपों पर बम गिरा दिए थे. पाकिस्तान को इस बात की भनक भी नहीं लगी थी. लेकिन हमले के दौरान भारत का मिग-21 विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और यह पाकिस्तान में जाकर गिरा था.
इन लड़ाइयों में बरपाया था कहर
मिग-21 के पाकिस्तान के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसके बाद इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था, लेकिन 1 मार्च 2019 में अभिनंदन को पाकिस्तान को छोड़ना पड़ गया था. बाद में विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से नवाजा गया था. मिग-21 वही विमान है जिसने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान में कहर बरपाया था, देश के पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर मिग-21 के कहर से पाकिस्तान कांप गया था. इस विमान ने पाकिस्तान के 13 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था.
अलविदा मिग-21
कारगिल के युद्ध में भी मिग-21 और इसके अपग्रेड वर्जन ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. इस विमान ने कारगिल युद्ध जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. मिग-21 के कहर से घुसपैठिए त्राहिमाम करने लगे थे. इसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राक में मिग-21 ने पाकिस्तान के एफ-16 को खदेड़कर मार गिराया था. इसके बाद तो मिग-21 की बहुत तारीफ हुई थी. यह विमान भारतीय वायुसेना के साथ 60 साल तक सेवा में था, लेकिन 2023 में भारतीय वायुसेना ने नंबर-4 स्क्वॉड्रन को अलविदा कह दिया है. इसकी जगह अब LAC मार्क 1-A लड़ाकू विमान लेगा. वहीं इस साल मिग-21 बाइसन के सभी 4 स्क्वॉड्रन को रिटायर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत में किस उम्र की आबादी सबसे ज्यादा हुई कम, फ्यूचर के लिए कितना खतरनाक है यह आंकड़ा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























