ताजमहल से लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद तक, क्या ये भी वक्फ की संपत्ति हैं? जान लीजिए जवाब
Are Tajmahal Jama Masjid Waqf Properties: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या ताजमहल और दिल्ली का जामा मस्जिद वक्त की संपत्ति है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.

Are Tajmahal Jama Masjid Waqf Properties: पिछले कुछ समय से भारत में वफ्क बिल को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं थी. जो कि सड़कों से लेकर पार्लियामेंट तक जारी थीं. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद भारत में नया वफ्क कानून बन चुका है. वक्फ बोर्ड को लेकर एक अरसे से काफी सवाल भी उठाए जा रहे थे.
कई लोगों का मानना था वक्फ बोर्ड को बहुत से असीमित अधिकार दे दिए गए हैं. जो किसी भी संपत्ति को की संपत्ति घोषित कर दिया जाता है. कई बार यहां आरोप लगाया गया कि बहुत से पुराने हिंदू मंदिरों को वक्फ की प्रॉपर्टी घोषित कर दिया गया है. है क्या ताजमहल और दिल्ली का जामा मस्जिद वक्त की संपत्ति है चलिए आपको बताते हैं जवाब.
क्या ताज महल और जामा मस्जिद वक्फ की प्रॉपर्टी?
वक्फ बोर्ड के पास भारत में बहुत सी प्रॉपर्टी है. जिनमें कई प्रॉपर्टीज को लेकर विवाद भी चल रहा है. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. क्या ताजमहल और जमा मस्जिद जैसी जगह भी वक्त बोर्ड की संपत्तियां हैं. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. ताजमहल एक राष्ट्रीय धरोहर है. जिसे राष्ट्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा संरक्षित किया गया है. यह भारत सरकार के अधीन है. हालांकि आपको बता दें वक्फ बोर्ड की ओर से दावा जरूर किया गया था कि ताजमहल एक मस्जिद है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का इकलौता गुरुद्वारा जहां आज भी मौजूद है हस्तलिखित सिख ग्रंथ, आस्था के साथ-साथ मिलती है ऐतिहासिक धरोहर की झलक
और उसे वक्त की संपत्ति घोषित कर दिया जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. इसके अलावा जमा मस्जिद की बात की जाए तो इसे वक्फ की प्रॉपर्टी कहा जाता है. इसका प्रबंधन वक्फ बोर्ड के द्वारा किया जाता है. इसे शाहजहां ने एक धार्मिक स्थल के तौर पर बनाया था. इसकी देखरेख वक्फ बोर्ड और शाही इमाम द्वारा की जाती है.
यह भी पढ़ें: पत्नी झूठे केस में फंसाने की देती है धमकी? आप भी कर सकते हैं शिकायत, जानिए पुरुषों के पास क्या-क्या होते हैं अधिकार
वक्फ बोर्ड के पास इतनी संपत्ति
वक्फ बोर्ड के पास संपत्ति की बात की जाए तो यह आंकड़ा लाखों में है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वक्त बोर्ड के पास फिलहाल 9.4 लाख एकड़ जमीन है. भारत में इस लिहाज सेरक्षा मंत्रालय जिसके पास 17.5 लाख एकड़ जमीन है और भारतीय रेलवे जिसके पास 12 लाख एकड़ जमीन है. वक्फ बोर्ड इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर आता है. देश में कुल 32 वक्फ बोर्ड है. जो अलग-अलग राज्यों में है. इनमें कुल संपत्तियों की बात की जाए तो 8,72,328 हैं.
यह भी पढ़ें: 2030 तक भारत की आधी से ज्यादा आबादी होगी मिडिल क्लास, रिपोर्ट में उपभोग की आदतों में बड़े बदलाव का खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















