Give Birth And Death Is Banned: दुनिया की वो जगह जहां पैदा होना और मरना है गैरकानूनी, होश उड़ा देगा अजीबोगरीब कानून
Give Birth And Death Is Banned: जन्म और मृत्यु पर किसी की कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां पर पैदा होना और मरना गैर-कानूनी है. लेकिन ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.

Give Birth And Death Is Banned: दुनिया बहुत बड़ी है और इसके एक कोने में बैठकर हम इस बात का पता नहीं लगा सकते हैं कि आखिर दूसरे कोने में क्या हो रहा होगा. ऐसे में जब हमें कोई हैरतअंगेज या दिलचस्प चीज सुनने को मिलती है तो हम हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां पर बच्चे को जन्म देना और मरना गैर कानूनी है. ये इस द्वीप के कुछ ऐसे नियम हैं जो कि इसे रहने के लायक नहीं बनाते हैं, लेकिन फिर भी यहां पर लोग रहते हैं, चलिए जानें कि कैसे.
बेहद खूबसूरत है Svalbard
Svalbard इतनी खूबसूरत जगह है कि एक बार अगर आप यहां आ जाएं तो वापस जाने का मन नहीं करेगा, लेकिन जब आप यहां के कानून के बारे में जानेंगे तो आपका दिमाग घूम जाएगा. यह आइलैंड नॉर्वे में बसा हुआ है. यह आर्कटिक ओशियन में आता है. यह भी दुनिया की उन जगहों में शुमार है, जहां पर वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर यहां किसी को रहना है तो यहां के नियम-कानून का सख्ती से पालन करना जरूरी होता है. इस जगह पर बच्चा पैदा करने और लोगों के मरने के लिए कानून है.
क्यों मरना मना है?
दरअसल बात यह है कि यहां पर इतनी सर्दी होती है कि मृत इंसान की बॉडी डिकंपोज नहीं हो पाती है, ऐसे में अगर कोई किसी बीमारी से मरा होता है तो उसके शरीर को नष्ट होने में कई साल लग जाते हैं. ऐसे में वहां मौजूद बाकी के लोगों में उन वायरस के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. यही वजह है कि यहां पर प्रशासन ने लोगों के मरने पर रोक लगा दी है. ऐसे में अगर यहां कोई मरने वाला होता है, या फिर ऐसी कोई इमरजेंसी की स्थिति पड़ती है तो उसको हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरे क्षेत्र में लेकर जाया जाता है और मरने के बाद वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.
बच्चे को जन्म क्यों नहीं दे सकते?
इस जगह पर बच्चे को जन्म देने पर भी पाबंदी है. अगर कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके लिए नियम है कि उसे डिलीवरी से पहले यहां से चले जाना होगा. क्योंकि यह इतना छोटा आईलैंड है और वहां पर एक छोटा सा अस्पताल है, लेकिन इसमें जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में किसी भी खतरे से बचने के लिए महिलाओं को दूसरी जगह जाना होता है, जिससे की बच्चे का जन्म ठीक तरीके से हो पाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















