दुनियाभर में शिया मुस्लिम ज्यादा हैं या फिर सुन्नी? जानें किसका पलड़ा है भारी
Shia or Sunni Which Community Is Bigger: शिया और सुन्नी इस्लमा धर्म के दो प्रमुख संप्रदाय हैं. चलिए आपको बताते हैं दुनिया में शिया और सुन्नी दुनिया में किस संप्रदाय के लोग ज्यादा रहते हैं.

Shia or Sunni Which Community Is Bigger: दुनिया में लगभग 57 मुस्लिम बहुल देश है. और वहीं बात की जाए तो इनमें से 10 देश ऐसे हैं जहां मुसलमानों की जनसंख्या 99% या उससे ज्यादा है. इस्लाम दुनिया में तेजी से बढ़ता हुआ धर्म बन चुका है. इस्लाम धर्म के दो प्रमुख संप्रदाय हैं. एक सुन्नी और दूसरा शिया.
आंकड़ों के मुताबिक बात की जाए तो फिलहाल दुनिया भर में तकरीबन 1.9 अरब लोग मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. और जिस हिसाब से इस्लाम धर्म लगातार बढ़ रहा है. साल 2030 तक यह संख्या बढ़कर 2.2 अरब होने का अनुमान है. चलिए आपको बताते हैं दुनिया में शिया और सुन्नी इन मुस्लिम संप्रदायों में दुनिया में किस संप्रदाय के लोग ज्यादा रहते हैं.
शिया या सुन्नी किस कौनसा समुदाय बड़ा?
शिया और सुन्नी में देखा जाए तो सुन्नी समुदाय काफी बड़ा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में जितने भी मुसलमान है. उनमें से तकरीबन 90 फ़ीसदी मुसलमान सुन्नी समुदाय से आते हैं. वहीं बात की जाए शिया समुदाय की तो सुन्नी समुदाय के मुकाबले इसकी संख्या काफी कम है. शिया मुस्लिम दुनिया भर में 10 से 15% ही है.
शिया मुसलमान बहुल देशों की बात की जाए तो इसमें ईरान, इराक, अज़रबैजान, लेबनान बहरीन और यमन जैसे देश आते हैं. वहीं सुन्नी मुस्लिमों की बात की जाए तो 50 मुस्लिम देशों में से 40 सुन्नी मुस्लिम बहुल देश हैं. जिसमें सऊदी अरब, तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और इंडोनेशिया जैसे बड़े देश शामिल है.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा
शिया और सुन्नी में फर्क?
दुनिया भर में इस्लाम के दो समुदाय प्रमुख हैं. जिसमें शिया और सुन्नी आते हैं. आखिर इन दोनों समुदायों में फर्क क्या है. क्यों दोनों में अक्सर विवादों की खबरें आती रहती हैं. चलिए पहले आपको इस बारे में बताते हैं. इन दोनों समुदायों की बात की जाए तो इसमें सुन्नी बड़ा समुदाय है. सुन्नी शब्द अरबी शब्द सुन्नाह से आया है. जिसका मतलब होता है.
यह भी पढे़ं: क्या भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ भी लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव? जान लीजिए जवाब
पैगंबर मोहम्मद की बातें और उनके आदर्शों को मानने वाले, सामान्य शब्दों में कहें तो वह लोग जिन्होंने हजरत मुहम्मद के नियमों का पालन किया और उन्हीं विचारों को माना वह सुन्नी कहलाते हैं. शिया समुदाय के लोग हजरत मुहम्मद के दामाद हज़रत अली को अपना धर्म गुरु मानते हैं. शिया समुदाय के मुताबिक हजरत अली पहले इमाम माने जाते हैं. तो वही सुन्नी समुदाय के मुताबिक हजरत अली चौथे खलीफा माने जाते हैं.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अधिकारी, जानें क्या हैं सेना और पुलिस भर्ती के नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















