पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने बेटी को दिया जन्म, क्या बच्ची को मिलेगी भारत की नागरिकता?
Seema Haider Daughter: सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म. क्या सीमा हैदर की बेटी को भारत की नागरिकता मिलेगी. चलिए बताते हैं क्या कहते हैं इसे लेकर कानून.

Seema Haider Daughter: पबजी गेम खेलते हुए भारत के सचिन मीणा को दिल देने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर पाकिस्तान में अपना परिवार छोड़कर भारत आई और सचिन से शादी कर ली. अब सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर किलकारी गूंजी हैं. अब दोनों एक बेटी के माता पिता बने हैं. बता दें सचिन मीणा और सीमा हैदर की यह पहली बेटी है. इससे पहले सीमा हैदर के अपने पहले पति से चार बच्चे हैं.
जो सीमा के साथ पाकिस्तान से भारत आए थे. सीमा हैदर ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. सीमा हैदर के भारत में बेटी को जन्म देने के साथ ही कई लोगों को मन में अब यह सवाल आ रहा है. क्या उनकी बेटी को भारत की नागरिकता मिलेगी. चलिए बताते हैं क्या कहते हैं इसे लेकर कानून.
सीमा हैदर की बेटी को मिलेगी भारत की नागरिकता?
सीमा हैदर ने साल 2023 में नेपाल में ही हिंदू रीति रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली थी. अब दोनों की एक बेटी हुई है. लेकिन आपको बता दें सीमा हैदर को अभी भी भारत की नागरिकता नहीं मिली है. लेकिन बावजूद उसके वह भारत में रह रहीं हैं. अब ऐसे में सवाल यह आ रहा है क्या उनकी बेटी को भारत की नागरिकता मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: Newborn Babies: पैदा होते ही सिर्फ इन दो चीजों से डरते हैं नवजात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
इसे लेकर कानून की बात की जाए तो भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक भारत में जन्मे किसी भी बच्चे को भारत की नागरिकता तब मिलती है. जब उसके माता-पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक हो और दूसरा अवैध प्रवासी ना हो. सीमा हैदर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. ऐसे में उनकी बेटी को भारत की नागरिकता मिलने में मुश्किलें जरूर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Freezing Dead Bodies: अब मौत के बाद दोबारा जिंदा हो जाएगा इंसान! बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
पबजी गेम से शुरू हुई थी लव स्टोरी
साल 2023 में सीमा हैदर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG के जरिए भारत के सचिन मीणा से मिलीं थी. इसके बाद दोनों लगातार बात-बात करते रहे. फिर दोनों के बीच प्यार पनपा और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. सीमा हैदर ने 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में इलीगल तौर से एंट्री ली थी. इस मामले के चलते सीमा हैदर को शरण देने के लिए सचिन मीणा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि सचिन ने बताया कि उसने नेपाल में ही सीमा हैदर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. दोनों बतौर पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: घर की खुदाई के दौरान सोना मिला तो उस पर किसका हक, क्या सरकार कर सकती है जब्त?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















