क्या है रेलवे की फ्री कैंसिलेशन सर्विस, जिससे टिकट कैंसिल करने पर बच पाएंगे पैसे
कुछ लोग टिकट बुक करा लेते हैं लेकिन समय नजदीक आने पर वह टिकट कैंसिल कराना पड़ जाता हैं. यदि आपको रिफंड के नियमों की जानकारी है तो आपके टिकट कैंसिलेशन का चार्ज कम कटेगा और आपका नुकसान कम होगा.

Railway Ticket Cancellation Rule: भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. लेकिन किसी कारणवश बहुत बार यात्री रेल यात्रा नहीं कर पाते हैं. उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करानी पड़ जाती है. कुछ लोग टिकट बुक करा लेते हैं लेकिन समय नजदीक आने पर वह टिकट कैंसिल करा लेते हैं. यदि किसी कारणवश से यात्रा कैंसिल करनी पड़े तो कितना चार्ज वसूला जाता है? कितने पैसे कटते है? क्या IRCTC पूरा पैसा वापस लौटा देता है? ट्रेन टिकट रिफंड (Train Ticket Refund) के नियमों की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है. यदि आपको रिफंड के नियमों की जानकारी है तो आपके टिकट कैंसिलेशन का चार्ज कम कटेगा और आपका नुकसान कम होगा.
टिकट का पूरा पैसा किस तरह वापस पा सकते हैं?
भारतीय रेलवे यात्रियों को एक ऑप्शन देती है. यदि आप चाहे तो आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिल सकता है परंतु यह ऑप्शन मुफ्त नहीं है. इसके लिए पहले आपको सुविधा शुल्क देना होगा. आपको टिकट खरीदते समय टिकट की कीमत से ज्यादा शुल्क देना होता है. ऐसे में यदि आप किसी कारण यात्रा नहीं कर रहे हैं और टिकट कैंसिल कराना पड़ता हैं तो रेलवे आपको पूरा पैसा वापस कर देता है और यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको यह टिकट महंगा पड़ जाएगा.
कन्फर्म टिकट कैंसिल के नियम
यदि आपका टिकट कन्फर्म हो चुका है तो...
- थर्ड AC और AC चेयर कार में 180 रुपए प्रति यात्री चार्ज देना पड़ेगा.
- स्लीपर क्लास (SL) में ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले 120 रुपए प्रति यात्री की कटौती होगी.
- जनरल क्लास (2S) में ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले 60 रुपए प्रति यात्री चार्ज देना पड़ेगा.
- सेकंड AC में 200 रुपए, फर्स्ट AC और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपए प्रति यात्री देना पड़ेगा और साथ ही GST भी लगेगा.
- स्लीपर क्लास के टिकट पर GST नहीं लगाया जाता है, जबकि AC क्लास के टिकट पर रेलवे GST चार्ज लगाता है.
कटौती की कीमत कितनी होगी?
- ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक अगर आप टिकट कैंसिल नहीं करा पाए तो इसके बाद रिफंड का एक भी पैसा नहीं मिल पायेगा.
- ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में टिकट कैंसिल कराने पर टिकट का आधा पैसा यानी 50% शुल्क काटा जाता है.
- ट्रैन की कन्फर्म टिकट के मामले में डिपार्चर टाइम से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर कुल शुल्क का 25% तक काटा जाता है.
- RAC टिकट और वेटलिस्ट को ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले जरूर कैंसिल करा लें. नहीं तो रिफंड नहीं मिल पायेगा.
यह भी पढ़े- दिल्ली तो यूं ही बदनाम है, असल में भारत का ये शहर है सबसे ज्यादा गंदा- रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















