Pakistan Eid: ईद के मौके पर पाकिस्तान में यहां जुटती है भारी भीड़, ऐसे मनाया जाता है त्योहार
Largest Mosque In Pakistan: पाकिस्तान में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. यहां पर एक ऐसी जगह है जहां पर ईद के मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है.

Largest Mosque In Pakistan: ईद का त्योहार भारत और पाकिस्तान दोनों जगह धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी मुसलमान मस्जिद में इकट्ठे होकर अल्लाह से सलामती की दुआ मांगते हैं और उनको धन्यवाद करते हैं कि ईश्वर ने उनको पूरे महीने रोजे रखने की हिम्मत दी. इसके बाद इस खास मौके पर सेवईयां खाई जाती है, क्योंकि बिना सेवईं के तो यह त्योहार अधूरा है. नए कपड़े पहनते हैं और जश्न मनाते हैं. पाकिस्तान में भी यह त्योहार कुछ इसी तरह से मनाते हैं. आज हम आपको पाकिस्तान की उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ईद के मौके पर भारी भीड़ जुटती है.
यह है पाकिस्तान की सबसे बड़ी मस्जिद
पाकिस्तान में जहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, उस जगह का नाम है बादशाही मस्जिद. ईद के दिन यहां भारी संख्या में मुसलमानों की भीड़ इकट्ठा होती है और वो यहां ईद की नमाज अदा करते हैं. यह मस्जिद लाहौर में स्थित है. 1671 ई. में इसे औरंगजेब ने बनवाया था. दरअसल उस वक्त पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था तो ऐसे में वहां पर भी कई मुगलिया इमारतें देखने को मिल जाती है. यह दिल्ली की जामा मस्जिद की तरह दिखाई देती है. इसके तीन गुंबद और दो मीनारें हैं साथ ही बड़ा सेहन है.
मुगल काल में हुआ था निर्माण
बादशाही मस्जिद को पाकिस्तान में लाहौर की शान माना जाता है. यह मुगल वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. यह मस्जिद विश्व की बड़ी मस्जिदों में गिनी जाती है. यह एक ऐतिहासिक धरोहर है. इस मस्जिद की विशालता के साथ-साथ उसकी खूबसूरत डिजाइन और इसमें लाल बलुआ पत्थर लगाए गए हैं, जो कि इसको खास बनाए जाते हैं.
इसमें भारी संख्या में इकट्ठा होती है भीड़
मस्जिद की लंबाई 56 मीटर और चौड़ाई 48 मीटर है. गुंबद की ऊंचाई 22 मीटर तक है. इस मस्जिद में एक साथ करीब 10,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं. मस्जिद का आर्किटेक्चर मुगल काल का है. यह वहां की धार्मिक और एतिहासिक धरोहरों में शामिल है.
ये भी पढ़ें - बिना ऑक्सीजन के भी जिंदा रह सकता है यह जीव, सेल्मन फिश से है खास कनेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















