किस देश का तोपखाना सबसे ताकतवर, यहां कौन-कौन से हथियार होते हैं मौजूद?
किसी देश के तोपखाने में कितनी ताकत है, यह दुश्मनों को घुटने टेकने में अहम रोल निभाता है जिसके तोपखाने में जितनी ताकत वह देश उतना ही शक्तिशाली. चलिए जानते हैं कि किस देश का तोपखाना सबसे ताकतवर है.

दुनिया में कौन सा देश सबसे ताकतवर है यह कई चीजों से तय होता है, जैसे कि उस देश की अर्थव्यवस्था कैसी है, रोजगार के अवसर कैसे हैं आदि आदि... लेकिन जब बात दुनियाभर में ताकत के परचम लहराने की हो तो वहां किसी देश के पास कितने आधुनिक हथियार मौजूद हैं बात इसकी होती है. अमेरिका जैसे देशों में भी वहां की अर्थव्यवस्था में हथियार बेचने वाली कंपनियों का एक बड़ा अहम योगदान होता है, इसीलिए अमेरिका दुनियाभर के देशों से चाहता है कि वे उससे हथियार खरीदें. चलिए, आपको बताते हैं कि देश का तोपखाना सबसे ताकतवर है और तोपखाने में कौन कौन से हथियार रखे जाते हैं.
किस देश का तोपखाना सबसे ताकतवर
दुनिया का सबसे बड़ा तोपखान रूस में है. करीब तीन साल से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध में एक तरफ अमेरिका और पश्चिमी देश जहां खुलकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रूस खुद के पास मौजूद हथियारों के दम पर अकेले 3 साल से लड़ रहा है और यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर चुका है. कुछ दिन पहले एक न्यूज आई थी कि रूस एक तोपखाना गोला भंडार बनाने जा रहा है जिसकी क्षमता यूरोप और अमेरिका के तोपखानों को मिलाकर तीन गुना बड़ा होगा.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि रूस अपनी सैन्य क्षमता को दोबारा तेजी के साथ तैयार करने का प्रयास कर रहा है. इसमें जिक्र था कि रूस अमेरिका में हर साल बनने वाले टैंक की तुलना में दस गुना ज्यादा टैंक बनाने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में रूस के पास लगभग 17,600 से अधिक तोपखाना इकाइयां हैं, जिसके चलते रूस सबसे ज्यादा तोपखाने वाला देश बनाता है.
क्या क्या होता है तोपखाने में?
तोपखाने में तोप के साथ अलग अलग तरह के हथियार होते हैं, अगर रूस के तोपखानों की बात करें तो इसमें सबसे पहले 2S19 Msta-S का नाम आता है. इसको सोवियत यूनियन ने बनाया था बाद में रूस ने इसे अपनाया. यह एक स्व-चालित होवित्जर है जो आधुनिक तकनीक से लैस है. इसके बाद 2S7 Pion का नाम आता है यह एक स्व-चालित तोप है. TOS-1A अपने विनाशकारी क्षमता के लिए जाना जाता है. इसके अलावा तरह तरह के आधुनिक और उच्च तकनीक से लैस तोप और टैंक रूस के तोपखाने में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- Worlds Powerful Missile: किस देश के पास है दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल? होश उड़ा देगी इसकी कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























