Worlds Powerful Missile: किस देश के पास है दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल? होश उड़ा देगी इसकी कीमत
Worlds Most Powerful Missile: भारत और पाकिस्तान के तनाव के दौरान मिसाइलों ने काफी अहम रोल निभाया था पूरी दुनिया में आधुनिक मिसाइल विकसित करने की होड़ मच रही है.,आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल कौन है.

भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान मिसाइलों ने अपना अहम योगदान दिया था जिससे भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित तमाम आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.दुनियाभर के देश अपने आप को आधुनिक मिसाइल तकनीक से लैस कर रहे हैं ताकि भविष्य में अगर कोई जंग होती है तो वह दुश्मन को मात दे सके. दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जिनके पास हाइपरसोनिक मिसाइल भी है. चलिए, आपको बताते हैं कि किस देश के पास है दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल.
Worlds Most Powerful Missile RS-28 Sarmat
रूस का यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल मानी जाती है. इसको Satan II के नाम से जाना जाता है. इसका डिजाइन और निर्माण रूस ने किया है और यह मिसाइल रूस में तैनात है. इस मिसाइल की रेंज 18000 किलोमीटर की है जो लगभग पृथ्वी के किसी भी हिस्से को हिट कर सकती है. इसकी यह लंबी रेंज इसे दुनिया की सबसे लंबी रेंज की ICBM मिसाइल बनाती है. इसका वजन लगभग 208 टन का है और इसकी लंबाई 35 मीटर के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RS-28 Sarmat, MIRV तकनीक का उपयोग करके एक साथ 15 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी विध्वंस करने की क्षमता और इसमें उपयोग हुआ तकनीक इसे मौजूदा सभी ICBM मिसाइलों से काफी उन्नत बनाती है. यह मिसाइल अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे सकती है.
कितनी है कीमत
इसकी कीमत कितनी है इसके बारे में कोई ऑफिशियल डेटा मौजूद नहीं है. अलग अलग सोर्स में इसकी कीमत अलग अलग दी गई है, कई जगहों पर इसकी एक मिसाइल की कीमत 35 मिलियन डॉलर यानी 290 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है. nationalinterest के अनुसार इसकी अनुमानित लागत 85 बिलियन तक हो सकती है जिसमें रिसर्च, डेवलपमेंट, परीक्षण और उत्पादन और तैनाती की लागत शामिल है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफिशियल कीमत नहीं है. कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है या फिर इससे कम भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में कितने की मिलती है शराब की एक बोतल? जानें बिक्री को लेकर क्या हैं नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























