हर महीने कितने रुपये कमाती थी निक्की? खुद ही जान लें हकीकत
निक्की हत्याकांड में नए खुलासे हुए. निक्की और उसकी बहन ब्यूटी पार्लर से हर महीने एक लाख रुपये तक कमाती. पिता का आरोप है कि बेरोजगार पति उसकी कमाई हड़प लेता और ससुराल वाले भी पैसों की डिमांड करते थे.

दिल्ली से सटे नोएडा का बहुचर्चित निक्की हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है. इस केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब निक्की के पिता भिखारी सिंह ने अपनी बेटी की कमाई, पति की बेरोजगारी और ससुराल वालों की मांगों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मेहनत से बनाया करियर
निक्की और उसकी बहन कंचन ब्यूटी पार्लर चलाती थी. शुरुआत में ससुराल वाले खुश थे लेकिन जैसे ही बेटियों को सोशल मीडिया पर पहचान मिलने लगी और उनका काम बढ़ने लगा, रिश्तो में कड़वाहट आ गई. निक्की के पिता ने बताया कि दोनों बहनें हर महीने तकरीबन एक लाख तक काम लेती थी. बुकिंग्स भी वे इंस्टाग्राम से ही लेती थीं. दावा किया जा रहा है कि यही सफलता निक्की के लिए परेशानी का कारण बन गई.
बेरोजगार पति पर आरोप
पिता के अनुसार निक्की का पति विपिन भाटी बेरोजगार था और शराब का आदी था. घर चलाने के लिए वह निक्की की कमाई पर निर्भर था. आरोप है कि विपिन हर महीने 50 हजार की डिमांड करता और उसकी पूरी कमाई अपने पास रख लेता. इतना ही नहीं जब निक्की ने काम जारी रखा तो उसने पार्लर बंद करवा दिया. इसके बाद निक्की घर से ही काम करती रही.
ससुराल में हिंसा और लालच
निक्की के पिता का कहना है कि सिर्फ निक्की ही नहीं, बल्कि बड़ी बेटी कंचन को भी ससुराल में प्रताड़ित किया गया. कंचन जब देवर का विरोध करती थी तो उसका पति रोहित भी उससे मारपीट करता था. आरोप है कि उनकी सास भी दोनों बहनों को पीटती थी और आए दिन पैसों की मांग करती थी.
हत्या का गवाह, निक्की का बेटा
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि निक्की की मौत का गवाह उसका छोटा बेटा है. मासूम बच्चे ने बताया था कि पिता ने मां को पीटा फिर उनके ऊपर कुछ डालकर आग लगा दी. इस घटना के बाद बच्चे और कंचन को मायके के लाया गया था.
पुलिस की कार्रवाई
21 अगस्त को निक्की गंभीर हालत में जली हुई मिली थी और इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसी मामले में पुलिस ने पति विपिन, ससुर, सास और देवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. 24 अगस्त को हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस ने विपिन के पैर में गोली भी मारी थी.
ये भी पढ़ें-कुत्तों और सांप से लेकर सुअर तक, जानें किन-किन जानवरों का मांस चाव से खाते हैं चीन के लोग?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















