तीन हिस्सों हिमाल, पहाड़ा और तराई में बंटा है नेपाल, आखिर ये क्या बला है?
नेपाल हिमाल, पहाड़ और तराई तीन हिस्सों में बंटा है. उत्तरी हिमाल बर्फीली चोटियों का घर है, पहाड़ क्षेत्र उपजाऊ घाटियों और सांस्कृतिक धरोहरों से भरा है, जबकि तराई को नेपाल का अन्न भंडार कहा जाता है.

नेपाल में फिलहाल राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. इसी संकट से नेपाल के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुए छात्रों के प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गई. इसी बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भी इस्तीफा दे दिया. वहीं खबरों के अनुसार, ओली नेपाल से भागने की तैयारी कर रहे हैं. नेपाल के राजनीतिक संकट के बीच अब लोग नेपाल की भूगोल और खासियत को लेकर भी जानना चाहते हैं. दक्षिण एशिया का यह छोटा सा देश अपनी भौगोलिक बनावट की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है. नेपाल को तीन हिस्सों हिमाल, पहाड़ और तराई में बांटा जाता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर यह हिमाल, पहाड़ा और तराई क्या बला है?
हिमाल क्षेत्र है बर्फीली चोटियों का इलाका
नेपाल का उत्तरी हिस्सा हिमाल कहलाता है. यही वह क्षेत्र है जहां दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट मौजूद है. ऊंचाई के चलते नेपाल के हिमाल क्षेत्र में साल भर बर्फ जमी रहती है और इस क्षेत्र की आबादी भी बहुत कम है. शेरपा जैसे समुदाय इसी इलाके में रहते हैं और पहाड़ों पर चढ़ाई करने वालों को रास्ता दिखाते हैं. यह इलाका नेपाल के पर्यटन और पानी के सबसे बड़े संसाधनों का केंद्र माना जाता है.
पहाड़ क्षेत्र में है उपजाऊ घाटियां और संस्कृति
हिमाल से दक्षिण में पहाड़ क्षेत्र आता है. यहां की ऊंचाई 700 से 3000 मीटर तक है. काठमांडू घाटी समेत कई घनी आबादी वाले इलाके इसी हिस्से में आते हैं. यहां सीढ़ीनुमा खेती की जाती है और अलग-अलग फसलें उगाई जाती है. इसे क्षेत्र को नेपाल की राजनीति और संस्कृति का केंद्र भी माना जाता है.
तराई क्षेत्र है नेपाल का अन्न भंडार
नेपाल का दक्षिण भाग तराई कहलाता है, जो भारत की सीमा से जुड़ा हुआ है. यह पूरी तरह उपजाऊ मैदानों से गिरा इलाका है. चावल, गान्ना और गेहूं जैसी फसलें यहां बड़े पैमाने पर होती है. यही वजह है की तराई को नेपाल का अन्न भंडार कहा जाता है. इसके अलावा यहां चितवन जैसे नेशनल पार्क है, जहां बाघ और गैंडे जैसे दुर्लभ जीव पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: नेपाल में कितने हिंदू और कितने मुस्लिम? जान लें आबादी से लेकर हर धर्म के बारे में
Source: IOCL






















