रियल लाइफ में दो शादियां कर चुके हैं रबी लामिछाने, जानें इनकी लाइफ के बारे में सबकुछ
Rabi Lamichhane Love Affairs: नेपाल में हो रहे जबरदस्त विरोध के बीच एक नाम सुर्खियों में बना हुआ है और वह नाम है, रबी लामिछाने का. चलिए जानें कि आखिर ये कौन हैं और इनकी निजी जिंदगी कैसी है.

नेपाल की राजनीति में इस वक्त जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. देश में सोशल मीडिया पर लगे बैन को लेकर Gen-Z के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया तो पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. इसी बीच राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी पीएम रबी लामिछाने जेल से रिहा होने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि उनकी रिहाई Gen-Z आंदोलन की ताकत के जरिए हुई है. रबी की रिहाई के बाद नेपाल के हालात बदल गए हैं और वहां पर सियासी संकट गहरा चुका है.
खैर इन सब बातों के बीच आज हम आपको रबी लामिछाने की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे उन्होंने दो शादियां की और लव अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे.
पहली शादी और तलाक
रबी लामिछाने की शादी ईशा लामिछाने से हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन लगभग 25 साल तक चला. इसके बाद 2019 में उनका तलाक हुआ. तलाक के बाद रबी लामिछाने ने अपने निजी जीवन में नया अध्याय शुरू किया और तुरंत 21 जनवरी 2019 को निकिता पौडेल से विवाह कर लिया. निकिता पौडेल नेपाली फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. यह विवाह पारंपरिक रीति‑रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ और इसे नए जीवन की शुरुआत माना गया.
अमेरिका में अफेयर की कहानी
रबी लामिछाने की पहली पत्नी ईशा लामिछाने ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि अमेरिका में रहते समय रबी का एक अमेरिकी महिला से अफेयर था. यह अफेयर शादी के बावजूद चल रहा था और इसका खुलासा तब हुआ जब ईशा और उनकी बेटियां अमेरिका गई थीं. ईशा ने इस संबंध के कारण मानसिक तनाव और अवसाद का सामना करने की बात सार्वजनिक रूप से कही. हालांकि अफेयर की पहचान या महिला का नाम सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आया. रबी लामिछाने के निजी जीवन की यही कहानी यानि पहले लंबे शादी, फिर अफेयर और फिर दूसरी शादी ने उन्हें मीडिया और जनता में जमकर हाईलाइट किया.
राजनीतिक और कानूनी चुनौती
पर्सनल लाइफ के अलावा रबी लामिछाने को कई कानूनी मामलों का सामना भी करना पड़ा है. उनमें नागरिकता विवाद, सहकारी घोटाले और वित्तीय जांच, धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं. इन घटनाओं ने उनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन को और जटिल बना दिया.
रवि लामिछाने पहले एक चर्चित टीवी होस्ट थे. उनका शो Sidha Kura Janata Sanga (सीधी बात जनता के साथ) काफी लोकप्रिय हुआ. इस कार्यक्रम में वे भ्रष्टाचार और समाज से जुड़े अन्य मुद्दों पर सीधे सवाल पूछते थे, जिससे जनता में उन्हें ‘वॉयस ऑफ द वॉइसलेस’ यानी आम लोगों की आवाज़ के रूप में पहचाना जाने लगा. खैर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेपाल का अगला पीएम कौन बनेगा.
यह भी पढ़ें: दो पासपोर्ट से लेकर फ्रॉड और स्कैंडल तक, जानें किन-किन विवादों में फंस चुके रबी लामिछाने?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























