हैदराबाद के किस इलाके में है सिराज का फ्लैट, वहां कितनी महंगी है जमीन?
आज क्रिकेट जगत में जो एक नाम हर तरफ गूंज रहा है वह है मोहम्मद सिराज का. आपको बताते हैं कि हैदराबाद के जिस इलाके में सिराज का घर है, वहां जमीन कितने की मिलती है?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है. शानदार गेंदबाजी के लिए जाने वाले मोहम्मद सिराज हैदराबाद के फेमस इलाके में शानदार घर में रहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी मेहनत से नाम और दौलत दोनों कमाए हैं. हैदराबाद में उनका घर इस बात का सबूत है कि सपनों को सच करने के लिए संघर्ष कितना जरूरी है. सिराज का आलीशान घर हैदराबाद के जुबली हिल्स के फिल्म नगर इलाके में स्थित है, जो न सिर्फ शहर बल्कि पूरे देश के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है. आपको बताते हैं कि हैदराबाद के जुबली हिल्स में जमीन की कीमत कितनी है?
जुबली हिल्स क्यों है खास?
जुबली हिल्स हैदराबाद का हाई-प्रोफाइल और लग्जरी इलाका है. यहां साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के घर हैं. इसके अलावा बड़े बिजनेसमैन, इंडस्ट्रियलिस्ट और पॉलिटिशियंस भी यहीं रहते हैं. यह इलाका सिर्फ रहन-सहन के लिए नहीं, बल्कि हैदराबाद की लाइफस्टाइल का प्रतीक माना जाता है. चौड़ी सड़कें, हरे-भरे पेड़, शानदार कैफे और लग्जरी ब्रांड्स के स्टोर्स इस इलाके की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
मोहम्मद सिराज का घर
मोहम्मद सिराज का घर एक आधुनिक डिजाइन वाला आलीशान बंगला है. इसमें बड़े-बड़े कमरे, आकर्षक फर्नीचर और खुली बालकनियां हैं, जिससे घर में रोशनी और ताजगी बनी रहती है. सिराज के घर का इंटीरियर बेहद शानदार है, जिसमें मॉडर्न डेकोरेशन के साथ-साथ कम्फर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज के इस घर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जाती है.
वहां जमीन की कीमत कितनी है?
जुबली हिल्स में प्रॉपर्टी की कीमतें आम इलाकों से कई गुना ज्यादा हैं. यहां प्रति वर्ग गज की कीमत 1 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है. फिल्म नगर, जहां सिराज का घर है, जुबली हिल्स के सबसे प्रीमियम सेक्शन्स में आता है. यहां प्रॉपर्टी खरीदना सिर्फ पैसों का नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल का भी मामला है.
छोटे घर से आलीशान बंगले तक का सफर
मोहम्मद सिराज का यह सफर आसान नहीं था. बेहद साधारण परिवार से आने वाले सिराज का बचपन एक छोटे से घर में बीता. क्रिकेट के प्रति जुनून और लगातार मेहनत ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया. आज वही सिराज जुबली हिल्स में अपना सपनों का घर खरीदने में सफल हुए हैं. यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनके परिवार के सपनों का भी घर है.
जुबली हिल्स में कौन-कौन रहते हैं?
जुबली हिल्स सिर्फ सिराज का ही नहीं, बल्कि कई टॉलीवुड सुपरस्टार्स जैसे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, नागार्जुन, और बिजनेस टायकून्स का भी पता है. यहां के घरों की कीमतें अक्सर 10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या है अमेरिका का वीजा बॉन्ड प्रोग्राम? अमेरिका जाना चाहते हैं, तो जान लें इसके बारे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























