मुफ्त की रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जानें किन देशों में लोगों को कई चीजें मिलती हैं फ्री
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुफ्त में मिलने वाली चीजों की वजह से लोग काम करने से बच रहे हैं, उन्हें मुफ्त में राशन और बिना काम के हर महीने पैसे मिल रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है.

Supreme Court on Freebies: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त की रेवड़ियों का मुद्दा जोर-शोर से उछला था. भाजपा ने आम आदमी पार्टी की फ्रीबीज योजनाओं पर सवाल खड़े किए तो केजरीवाल ने रेवड़ी नाम से ही अपनी योजनाओं का प्रचार तक कर डाला. मुफ्त की रेवड़ियों का मामला सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि चुनाव जीतने के लिए कई राजनीतिक दल लोगों को फ्री सुविधाएं देने का वादा करने लगे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुफ्त में मिलने वाली चीजों की वजह से लोग काम करने से बच रहे हैं, उन्हें मुफ्त में राशन और बिना काम के हर महीने पैसे मिल रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. हालांकि, हम यहां आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताएंगे जहां के नागरिकों को सरकार कई सुविधाएं फ्री में देती है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें कई विकसित और विकासशाील देश शामिल हैं.
इन देशों में मिलती है मुफ्त शिक्षा
भारत में फ्री शिक्षा की मांग लंबे समय से हो रही है. कई सरकारों ने स्कूली शिक्षा को फ्री करने की पहल भी की है. इसके बाद कॉलेज की शिक्षा इतनी महंगी है कि आम आदमी के लिए फीस भरना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कई देश ऐसे हैं, जहां उच्च शिक्षा का खर्च तकरीबन न के बराबर है. इसमें स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं. वहीं कुछ देशों में तो शिक्षा बिल्कुल मुफ्त है. इसमें चेक रिपब्लिक, इटली, फ्रांस, स्पेन, ग्रीस जैसे देश शामिल हैं.
इन देशों में फ्री हेल्थकेयर
भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में केंद्र की मोदी सरकार आयुष्मान योजना जैसी स्कीम से लोगों को फ्री हेल्थ केयर उपलब्ध करा रही है. वहीं कुछ अन्य बड़े देशों में भी मेडिकल फैसिलिटी मुफ्त मिलती है. यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन, ब्राजील, डेनमार्क उन देशों में शुमार हैं, जिनका हेल्थकेयर सिस्टम सबसे बेहत माना जाता है. यह देश अपने नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.
कई देशों में सरकारी परिवहन भी फ्री
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के फ्री बस सेवा शुरू की थी. इसके अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी लोकल बसों में महिलाओं के लिए फ्री सेवा है. कई यूरोपीय देशों में भी यह सुविधा मिलती है. यूरोपीय देश लक्जेमबर्ग उन देशों में शुमार है, जहां नागरिकों को बिल्कुल फ्री बस सेवा मिलती है. बेल्जियम और स्वीडन के भी कुछ शहरों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में कभी नहीं लगा राष्ट्रपति शासन, जान लीजिए नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















