पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए भूकंप ले आता है यह जीव! वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Animal Creates Seismic Waves: आपने कभी न कभी भूकंप के झटकों को तो महसूस किया ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जीव ऐसा भी है जो कि अपने पंजों के जरिए भूकंप की वेव्स ला देता है.

अपने पार्टनर को इंप्रेस करना टेढ़ी खीर से कम नहीं है. लोग पार्टनर के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ इंसान नहीं करते हैं, बल्कि जीव भी ऐसा करने के लिए जाने जाते हैं. दरअसल कुदरत अपने अंदर ऐसे राज समेटे हुए है, जिससे कि हम सभी अनजान हैं, जब हमें इसके बारे में पता चलता है तो हमें बहुत हैरानी होती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है, जो कि अपने पार्टनर को पास बुलाने के लिए भूकंप की तरंगों का इस्तेमाल करता है. वैज्ञानिकों ने जब इस बारे में जाना तो वो भी हैरान हो गए थे.
बड़े पंजों के लिए मशहूर हैं ये केकड़े
दक्षिण यूरोप में एक नर केकड़ा पाया जाता है, जो कि अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए भूकंप की तरंगे भी पैदा कर देता है. दरअसल वह अपनी फीमेल पार्टनर के लिए जमीन के अंदर से एक खास तरह का संकेत भेजता है, जो कि एकदम भूकंप की तरंगों की तरह होता है. जब वैज्ञानिकों ने इसके बारे में समझने की कोशिश की तो वो भी हैरान रह गए थे. ये अफ्रीका टेंजेरी केकड़े होते हैं, जिनको कि यूरोपीय फिडलर केकड़े भी कहा जाता है. ये पूरी दुनिया में अपने बड़े-बड़े पंजों के लिए मशहूर होते हैं.
कैसे पैदा होती हैं तरंगें
ये केकड़े अपने इन्हीं बड़े और मजबूत पंजों का इस्तेमाल करके फीमेल पार्टनर को इंप्रेस करते हैं. इसी के जरिए वो भूकंपीय तरंगे भी पैदा करते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो ये केकड़े अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए अपने खोल या फिर पंजे को धरती पर काफी जोर से पटकते हैं. जिससे कि धरती में ठीक उसी जगह पर कंपन पैदा हो जाती है और भूकंप जैसी तरंगे पैदा होती हैं.
वैज्ञानिक भी हो गए थे हैरान
इन तरंगों को सुनने के बाद मादा भी इसी कंपन के हिसाब से नर की ताकत का अंदाजा लगाती है और अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव करती है. जब वैज्ञानिकों को इस बात का पता चला तो उन्होंने 8000 से ज्यादा केकड़ों पर रिसर्च की. इसमें सबसे खास बात यह रही कि वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर्स को मशीन लर्निंग के जरिए केकड़ों को कंपन को सिखा दिया है, हालांकि इसमें उनको 70 फीसदी सफलता भी मिल गई है.
यह भी पढ़ें: 40-45 डिग्री तापमान में भी कैसे ठंडा रहता है मटके का पानी, क्या है इसके पीछे की तकनीक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















