अमेरिका के अलावा किन-किन देशों के पास हैं स्टील्थ बॉम्बर, जंग में कैसे बाजी पलट देते हैं ये विमान
अमेरिका ने अपने स्टील्थ बॉम्बर से ईरान और इजरायल के बीच चल रहे जंग में एंट्री मारी है. चलिए, आपको बताते हैं कि किस देश के पास है स्टील्थ बॉम्बर और यह कैसे बाजी पलट देता है.

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो चुका है. भारतीय समय अनुसार 22 जून की सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को अपने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से निशाना बनाया. इसके बाद पूरी दुनिया में स्टील्थ बॉम्बर्स के बारे में चर्चा होने लगी है कि यह कितना कितना खतरनाक है कि ईरान में घुसकर हमला भी कर दिया और ईरानी डिफेंस सिस्टम इसको डिटेक्ट भी नहीं कर पाए. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर यह कितना खतरनाक है और दुनिया के किन देशों के पास स्टील्थ बॉम्बर मौजूद हैं.
क्या होता है स्टील्थ बॉम्बर
स्टील्थ बॉम्बर यह सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि एक तकनीकी है, जो दुनिया के बड़े से बड़े रडार सिस्टम को चकमा देने में माहिर होते हैं. यह एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसको रडार न पकड़ पाए. अमेरिका लंबे समय तक स्टील्थ बॉम्बर की तकनीकी के मामले में दुनिया को लीड कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ दशकों में दुनिया के कई देश इस रेस में शामिल हो चुके हैं, जिनके पास अब स्टील्थ बॉम्बर की क्षमता मौजूद है.
किन किन देशों के पास स्टील्थ बॉम्बर
अमेरिका दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास दुनिया का सबसे एडवांस स्टील्थ बॉम्बर है. अमेरिका के पास अभी B-2 Spirit स्टील्थ बॉम्बर है. इसके पास जल्द ही B-21 Raider आने वाला है जो काफी आधुनिक और खतरनाक बॉम्बर होगा. ये परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियारों से लैस हैं. अमेरिका के बाद रूस के पास PAK-DA स्टील्थ बॉम्बर है, हालांकि अभी तक इनको तैनात नहीं किया गया है.
ऐसी उम्मीद है कि 2025 तक रूस इनको तैनात कर देगा, हालांकि कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह 2027 के आसपास सक्रिय हो सकता है. तीसरे नम्बर पर चीन का नाम आता है, चीन में Xian H-20 स्टील्थ बॉम्बर के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, साल 2030 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये अमेरिका के B-2 की टक्कर का होगा. भारत अभी स्टील्थ फाइटर (AMCA) पर काम कर रहा है.
कैसे पलट देता है बाजी
ये विमान खास तकनीक से बनाए जाते हैं जिससे ये दुश्मन के रडार में पकड़ में नहीं आते. दुश्मन के इलाकों में घुसकर बड़े अटैक को अंजाम दे सकते हैं. इसके साथ इनकी ताकत की बात करें तो हजारों किलोमीटर दूर उड़कर सटीक निशाना लगाने में सक्षम होते हैं. ये विमान परमाणु हथियार ले जाने और गिराने की क्षमता रखते हैं.
इसे भी पढ़ें- पूरे ईरान को कितनी देर में उड़ा सकता है अमेरिका? जानिए इसके सबसे खतरनाक हथियार की ताकत
Source: IOCL






















