लाहौर में फट जाए परमाणु बम तो क्या होगा, पाकिस्तान का कितना हिस्सा हो जाएगा तबाह?
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जंग हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि परमाणु हमले के बाद लाहौर शहर का क्या होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जंग का माहौल बना हुआ है पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के सीमावर्ती राज्यों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के जम्मू और कश्मीर के इलाकों में भारी गोलीबारी की थी जिसमें 12 से ज्यादा आम लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को भारत के लिए तैयार रखा है.
चलिए, आपको बताते हैं कि अगर लाहौर में फट जाए परमाणु बम तो क्या होगा पाकिस्तान का कितना हिस्सा इससे तबाह हो सकता है.
कितना हिस्सा होगा तबाह
जब हम परमाणु बम की क्षमता के बारे में पढ़ते हैं तो मिलता है कि एक सिंगल परमाणु बम एक पूरे शहर को तबाह करने की क्षमता रखता है और वहां मौजूद लोगों को मारने की क्षमता भी. ऐसे में अगर सिर्फ एक परमाणु पाकिस्तान के लाहौर शहर में फट जाए तो पूरा का पूरा लाहौर शहर तबाह हो सकता है. Bombing Bombay पर अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर तरफ से एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की गई थी जिसमें मुंबई पर 15 किलोटन परमाणु विस्फोट के बाद क्या असर होगा इसका विश्लेषण किया गया था. बम का साइज हिरोशिमा जितना रखा गया था, जिसको अमेरिक ने हिरोशिमा पर गिराया था. जिसमें 150,000 लोगों की मौत हुई थी. इसमें मुंबई और लाहौर दोनों शहर को एक जैसा माना गया था.
रिसर्च रिपोर्ट में यह निकलकर सामने आया था कि अगर मुंबई पर 15 किलोटन परमाणु बम का विस्फोट होता है तो इससे 1.6 लाख से 8.6 लाख तक मौतें हो सकती है. अगर इस हिसाब से लाहौर की तुलना करें तो इतनी मौत लाहौर में भी हो सकती है और अगर परमाणु बम का साइज बड़ा रहा क्षमता ज्यादा रही तो लाहौर खत्म हो सकता है. इससे न सिर्फ लाहौर बल्कि लाहौर के आसपास के इलाकों को भी काफी नुकसान हो सकता है.
परमाणु बम का हमला भले ही एक सीमित क्षेत्र में हो लेकिन उसकी भरपाई पूरे पाकिस्तान को करनी पड़ेगी, जबरदस्त वायु परिवर्तन होगा, तमाम तरह की बीमारियां होंगी. लंबी अवधि में कैंसर, जलन, प्रजनन क्षमता में गिरावट देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसका प्रभाव सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि आसपास के देशों में भी देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- परमाणु युद्ध हुआ तो भारत जीतेगा या पाकिस्तान? AI ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















