कितने खतरनाक हैं इजरायल के हार्पी ड्रोन, जिन्होंने तबाह किया लाहौर में लगा चीनी एयर डिफेंस सिस्टम?
भारत ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी गोलीबारी का जवाब दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की तरफ से हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है, चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय काफी टेंशन देखने को मिल रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों में लगातार फायरिंग कर रहा है. राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गोलीबारी में 15 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हुए हैं. इस बीच खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को तबाह कर डाला है. भारतीय सेना ने दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए इजरायल के हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने के हवाले से बताया है कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सरकार या सेना की तरफ से जारी नहीं किया गया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इजरायल का हार्पी ड्रोन कितना खतरनाक है, जिसने पाकिस्तान के चीन निर्मित HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया.
क्या है हार्पी ड्रोन
यह एक एंटी रेडार आत्मघाती ड्रोन सिस्टम है. इसको Israel Aerospace Industries (IAI) ने निर्मित किया है. यह एक तरह से लॉइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन है, जिसका मुख्य काम दुश्मन के रडार सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म करना होता है. इसी से पाकिस्तान में तैनात चीनी डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है. इसकी रेंज लगभग 1,000 किलोमीटर तक बताई जाती है. इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह अपने टारगेट को ऑटोमेटिक तरीके ट्रैक करता है, उनकी पहचान करता है और फिर उन पर अटैक करता है.
अब जान लीजिए हारोप ड्रोन कितना खतरनाक
हारोप ड्रोन लॉइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन सिस्टम ने 21वीं सदी में युद्ध के स्वरूप में कई बदलाव किए हैं. जैसे कि पारंपरिक रॉकेट सिस्टम, मोर्टार यहां तक गाइडेड मिसाइलों के विपरीत हारोप लॉइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन सिस्टम ने पहले मारो फिर टारगेट की तलाश करो की नीति को अपनाया है. इसके लिए किसी तरह की कोई शुरुआती खुफिया जानकारी की कोई जरूरत नहीं होती है. इसकी क्षमता इसे किसी भी समय उभरने वाले खतरे के दौरान काफी प्रभावशाली बनाती है. हारोप ड्रोन ड्रोन युद्ध के समय अपनी सटीकता और प्रभाव को सिद्द कर चुका है. एक प्रभावी संचालन में यह किसी भी बड़े लक्ष्य को डीप तक जाकर हिट कर सकता है. जिसमें एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली, मिसाइल लॉन्चर, हेडक्वॉर्टर और कमांड पोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजें शामिल हैं. कड़े बैटलफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक अवरोध के चलते जहां दूसरे अन्य लॉइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम अपने लॉन्चर से उड़ान नहीं भर पाए, वहां हारोप ड्रोन ड्रोन बेहद प्रभावी साबित हुए और उन्होंने 98 प्रतिशत मिशन सफलता दर के साथ अपने लक्ष्य पूरे किए हैं. हारोप ड्रोन सिस्टम को भी इजरायल की Israel Aerospace Industries (IAI) द्वारा डिजाइन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- क्या इजरायल के आयरन डोम से भी ज्यादा ताकतवर है S-400 मिसाइल सिस्टम? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















