कुत्ते की वजह से इन दो देशों में हुआ था युद्ध, इतने लोगों ने गंवाई थी अपनी जान
दुनिया में कई अजीबो गरीब युद्ध लड़े गए हैं जिसको आज के समय में सुनकर लोगों को हंसी आती है कि इस तरह के भी युद्ध हुए थे. चलिए आपको ऐसे ही एक युद्ध के बारे में बताते हैं.

इतिहास में कई ऐसी लड़ाईयां लड़ी गई हैं जिनके बारे मे आप आज सुनकर हैरान हो जाएंगे. दो देशों के बीच अलग अलग कारणों के चलते युद्ध हो जाता है जिसमें भारी जानमाल का नुकसान दोनों देशों को उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्या यूरोप के दो देशों के बीच हुआ था जिसमें एक कुत्ते की वजह से दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए. चलिए आपको इस अजीबो गरीब युद्ध के बारे में बताते हैं.
ग्रीस और बुल्गारिया के बीच युद्ध
साल 1925 के आसपास ग्रीस उस समय जो यूनान देश था और बुल्गारिया के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था. तनातनी का यह माहौल बाद में एक कुत्ते की वजह से युद्ध में बदल गया और दोनों देश एक दूसरे से भिड गए. हुआ कुछ यूं था कि ग्रीस के एक कुत्ते ने गलती से मैसेडोनिया की सीमा को क्रास कर लिया था. जिसको पकड़ने उसका मालिक जो ग्रीस की सेना में सिपाही था वह भी मैसेडोनिया की सीमा को क्रास कर गया.
साल 1925 के समय मैसेडोनिया की सीमा की सुरक्षा बुल्गारिया के सैनिक करते थे. बुल्गारिया के सैनिक ने देखा कि ग्रीक का एक सैनिक मैसेडोनिया की सीमा को पार कर गया है तो उन्होंने बिना किसी जांच पड़ताल के उस सैनिक को गोली मार दी. इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया. अपने सैनिक की मौत से नाराज ग्रीस की सरकार ने बुल्गारिया की सीमा पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि दोनों देशों की बीच 18 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर पांच दिन तक जंग हुई जिसमें करीब 50 लोग मारे गए.
ग्रीस ने की भरपाई
युद्ध खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ जिसमें शर्त यह रखी गई कि बुल्गारिया को जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई ग्रीस करेगा और ग्रीस ने भरपाई के तौर पर उस समय 45 हजार पाउंड दिया. अगर आज हम इसको भारतीय रुपये में कन्वर्ट करके देखें तो यह करीब 50,65,150 भारतीय रुपये के बराबर है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है PoK, जानें वहां किसकी चलती है सरकार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















