Indian States High Fertility Rate: साउथ में अब ज्यादा बच्चे पैदा करने का नारा, जानें भारत के कौन से राज्य इसमें सबसे आगे
Indian States High Fertility Rate: दक्षिण भारत के दो सीएम साउथ में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने का नारा लगा रहे हैं. इसी बीच आपको बताते हैं कि भारत के किन राज्यों में सबसे ज्यादा फर्टिलिटी रेट है.

Indian States High Fertility Rate: अगर हमसे पूछा जाए कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी किस देश की है, तो अब तक हम चीन का नाम लेते आए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. हम इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. यूनाइटेड नेशन की एक एजेंसी के आंकड़ों की बात करें तो भारत की आबादी 142.86 करोड़ पहुंच गई है, वहीं चीन की आबादी 142.57 करोड़ है. जिनमें से भारत के दो राज्य बच्चे पैदा करने में सबसे आगे हैं. लेकिन इसके बाद भी साउथ के दो नेता दक्षिण भारत में आबादी बढ़ाने की बात कर रहे हैं. आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. दोनों के इस बयान के बाद से भारत में बहस छिड़ गई है.
दक्षिण भारत में क्यों लग रहा ज्यादा बच्चे पैदा करने का नारा
दक्षिण भारत के राज्यों के नेताओं का मानना है कि अगर उत्तर भारत के मुकाबले 2031 तक आबादी में संतुलन नहीं बन पाया तो संसद में उनका प्रतिनिधत्व कम हो जाएगा और देश के लिए किसी भी निर्णय में भी उनका प्रभाव कम होगा. चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि आंध्र प्रदेश के गांवों में सिर्फ बूढ़े बचे हैं, जबकि हमें काम के लिए जवान लोगों की जरूरत है. इतना ही नहीं चंद्रबाबू इसे एक समस्या के तौर पर लेते हैं, जिससे अभी यूरोप के कई देश झेल रहे हैं. कोरिया और जापान समेत यूरोप के कई देश प्रजनन दर और बढ़ती उम्र की समस्या से जूझ रहे हैं.
जनसंख्या में गिरावट के संकेत
70 के दशक में देश में बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए सरकारों ने परिवार नियोजन अभियान चलाया था. तब परिवार नियोजन के तरीकों को लेकर शहर और गांवों में जमकर प्रचार किया गया था. लेकिन साउथ के राज्यों ने इस पॉलिसी को पहले अपना लिया था. 1993 में तमिलनाडु, 2001 में आंध्रप्रदेश और 2005 कर्नाटक भी इसी पॉलिसी में शामिल हो गया था. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों की मानें तो इस वक्त टोटल फर्टिलिटी रेट देश में 2.1 है, लेकिन साउथ के राज्यों में ये रेट 1.75 से भी नीचे पहुंच गया है. एक्सपर्ट मानते हैं अगर ऐसा चलता रहा तो जनसंख्या में तेजी से कमी आएगी.
देश के ये दो राज्य बच्चे पैदा करने में सबसे आगे
ज्यादा बच्चे पैदा करने के नारे के बीच क्या आपको पता है कि भारत के कौन से राज्य बच्चे पैदा करने में सबसे आगे हैं. ये दो राज्य हैं उत्तर प्रदेश और बिहार. साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार दो ऐसे राज्य हैं, जहां महिलाएं सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं. इन दो राज्यों का फर्टिलिटी रेट पूरे देश के फर्टिलिटी रेट से ज्यादा है. 2011 की जनगणना के अनुसार यूपी का फर्टिलिटी रेट 3.5 फीसदी है, वहीं बिहार का फर्टिलिटी रेट 3.7 फीसदी है. साल 2011 से 2036 के बीच यहां की कुल आबादी में 42 फीसदी बढ़ोतरी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























