Petrol Rules For Soldiers: क्या वाकई पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवा सकते हैं सेना के जवान? जान लीजिए जवाब
Petrol Rules For Soldiers: सेना के जवानों के पास आम आदमी से ज्यादा स्पेशल पावर होती है. उनके पास एक और पावर होती है, जिसका जरिए वो पेट्रोल पंप पर फ्री में फ्यूल ले सकते हैं.

Petrol Rules For Soldiers: भारतीय सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है. इसने पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. भारत आत्मनिर्भर होने के साथ दुनियाभर में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाता जा रहा है. आज AI का युग है और इस दौर में सेनाएं खुद को टेक फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रही हैं. भारतीय सैनिकों को मुफ्त राशन, चिकित्सा सुविधा, आवास और सेवा के दौरान शहीद या विकलांगता होने पर परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सेना के जवानों के लिए पेट्रोल लेने के भी नियम हैं. चलिए इस बारे में जानें.
आर्मी के लिए देश में पेट्रोल को लेकर नियम
देश में जब भी युद्ध के हालात होते हैं तो सेना के जवानों की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल के टैंक भरे रहते हैं. इसके अलावा सैनिक पेट्रोल-डीजल रिजर्व करके भी रखते हैं. साथ ही साथ जहां फ्यूल डंप होते हैं वहां पर यह स्टोर रहता है. इसके बाद भी अगर कभी सेना को फ्यूल की जरूरत पड़ती है तो वहां के लोकल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिशट्रेशन अथॉरिटी अपनी तरफ एक पेपर रिलीज करती है, इसके जरिए सेना के जवान पेट्रोल पंप मालिक को उसे देकर पेट्रोल भरा सकते हैं. इसके लिए जवानों को पैसे की जरूरत नहीं है.
इंडियन आर्मी को सरकारी गाड़ियों में फ्यूल के नहीं देने होते पैसे
इंडियन आर्मी की गाड़ियों को कहीं पर भी पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं. अगर उनको पेट्रोल-डीजल कम पड़ जाए तो वो देश के किसी भी पेट्रोल पंप से इसे भरवा सकते हैं. क्योंकि सरकार से उन्हें यह सुविधा प्राप्त होती है. पेट्रोल पंप मालिक को सेना की गाड़ियों में पेट्रोल/डीजल भरने से मना नहीं करना चाहिए.
आर्मी के पास है स्पेशल पावर
आपदा काल के समय पेट्रोल पंप मालिको को सरकारी वाहनों के लिए अलग से पेट्रोल रिजर्व रखने का आदेश दिया जाता है. जिला कलेक्टर के माध्यम से उनको जानकारी दी जाती है और अलग से फ्यूल रखने का आदेश मिलता है. यह आर्मी की एक स्पेशल पावर भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















