राज्यसभा से मिली नोटों की गड्ढियां, जानें सांसद सदन में क्या-क्या चीजें लेकर जा सकते हैं
राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से नोटों की गड्डियां मिली है. सभापति ने खुद इस बात को कहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सदन में क्या-क्या चीजें लेकर जा सकते हैं.

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस की बेंच पर नोटों की गड्डी मिल गई. सभापति ने खुद ये बात कही है और उन्होंने ये भी कहा कि ये गंभीर मामला है इसकी जांच होनी चाहिए. जो हो भी रही है. इस बीच ये सवाल उठता है कि किसी सीट से कैश मिलने पर इतना हंगामा हो रहा है तो फिर सदन में सांसद ऐसी क्या-क्या चीजें हैं जो नहीं लेकर जा सकते? तो चलिए इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: विदेश में मौजूद भारतीय राजदूतों को कौन देता है सैलरी? जानें किस हिसाब से तय होता है वेतन
संसद सदन में क्या-क्या लेकर जा सकते हैं?
संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के लिए साफ नियम और विनियम निर्धारित हैं. इन नियमों में सांसदों के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ-साथ सदन के कार्यवाही के तरीके भी निर्धारित होते हैं. इन नियमों के अनुसार, सांसदों को सदन में नकद राशि लेकर जाने की अनुमति नहीं होती.
यह भी पढ़ें: जब यौन शिक्षा से जुड़ा यह केस हार गए थे संविधान रचयिता, अंबेडकर की जिंदगी का यह किस्सा आपको नहीं होगा पता
सांसद सदन में क्या-क्या चीजें लेकर जा सकते हैं?
सांसदों को केवल उन्हीं चीजों को सदन में लाने की अनुमति होती है, जो सदन के संचालन से संबंधित होती हैं जैसे, नोटबुक, पेन, या दस्तावेज जो किसी विधेयक या बहस से जुड़े होते हैं. ये चीजें कार्यवाही को सही तरीके से आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होती हैं. संसद भवन में सुरक्षा के मद्देनजर, सांसदों को अपने साथ केवल सुरक्षा से संबंधित सामान ले जाने की अनुमति होती है, जैसे पहचान पत्र और अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण. ये सामान संसद भवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है और किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचने में मदद करता है.
सांसदों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वो केवल वही चीजें लेकर आएं, जो सदन के कामकाज को प्रभावित न करें. इसके अलावा, उन्हें अपने व्यवहार में भी अनुशासन बनाए रखना होता है. अगर कोई सांसद सदन में बिना अनुमति के कोई गैरजरूरी चीज लेकर आता है, तो उसे चेतावनी दी जा सकती है और कार्रवाई भी हो सकती है. सांसदों को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से कुछ खास चीजें लाने की अनुमति होती है, जैसे दवाइयां, पानी की बोतल, आदि. यह वस्तुएं सांसदों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए होती हैं.
यह भी पढ़ें: राज्य सभा सांसद की सैलरी ज्यादा होती है या लोकसभा सांसद की, जानें दोनों में कितना अंतर?
Source: IOCL






















