परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक है बायलॉजिकल हथियार, एक साथ निगल सकता है पूरा देश
Biological Weapon: परमाणु बम से खतरनाक हथियार भी दुनिया में मौजूद है जिसे बायोलॉजिकल हथियार कहा जाता है. जो कि एक पूरे देश को तबाह कर सकता है. चलिए आपको बता दें इसके बारे में पूरी जानकारी.

Biological Weapon: परमाणु बम कितना विनाशकारी हो सकता है. इसका अंदाज़ा हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए हमलों से लगाया जा सकता है. जहां अमेरिका के दो परमाणु बमों ने एक ही पल में यह दो शहर राख कर दिए थे. यहां की पीढ़ियाों को तबाह कर दिया. जिनका बोझ लेकर आज भी उस क्षेत्र के आसपास के लोग रह रहे हैं. इसीलिए आज भी दुनिया परमाणु बम के हमले से डरती है.
इसलिए जब दो परमाणु संपन्न देश जैसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान इन दोनों के बीच युद्ध का माहौल बनता है. तो एक खतरा परमाणु युद्ध का भी रहता है. लेकिन आपको बता दें परमाणु बम से खतरनाक हथियार भी दुनिया में मौजूद है जिसे बायोलॉजिकल हथियार कहा जाता है. जो कि एक पूरे देश को तबाह कर सकता है. चलिए आपको बता दें इसके बारे में पूरी जानकारी.
परमाणु बम से खतरनाक बायोलॉजिकल हथियार
जब हम हथियारों की बात करते हैं. तो दिमाग में सबसे पहले बंदूको से निकलती गोलियां, टैंकों की गड़गड़ाहट, मिसाइलों की स्पीड और परमाणु बम की तबाही फ्लैश होती है. लेकिन अब वाॅर फेयर की तकनीक बदलती जा रही है. अब ऐसे हथियार भी इस्तेमाल हो रहे हैं. जो कि ना दिखाई देते हैं, ना सुनाई देते हैं. जो बस चुपचाप से ही लाखों करोड़ों लोगों को मौत की नींद सुला सकते हैं.
ऐसे हथियार जो कि परमाणु बम से भी काफी खतरनाक हो सकते हैं. इन्हें कहा जाता है बायोलॉजिकल वेपंस. यह हथियार ऐसे होते हैं. जिनके लिए बहुत बड़े धमाके की जरूरत नहीं होती. और यह कब हमला कर दें इसका अंदाजा भी किसी को नहीं लग पाता.
यह भी पढ़ें: कभी जिगरी दोस्त रहे ईरान-इजरायल कैसे बने एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन? जानें दोस्ती से दुश्मनी का पूरा सफर
क्या होता है बायोलॉजिकल हथियार?
बायोलॉजिकल हथियार को एक तरह से इनविज़िबल किलर्स की तरह होते हैं, जो वायरस, बैक्टीरिया या टॉक्सिन्स के ज़रिए इंसानों, जानवरों या फसलों पर अटैक करते हैं. यह ना किसी बम की तरह फटते हैं. ना ही कहीं कोई धुंआ होता है. लेकिन इनका असर ऐसा होता है कि पूरा शहर बीमार पड़ जाए.
यह भी पढ़ें: जब ईरान और इराक के बीच छिड़ गई थी जंग, दोनों देशों के इतने लाख लोगों की हुई थी मौत
कितने खतरनाक होते हैं बायोलॉजिकल हथियार?
बायोलॉजिकल हथियार कब हमला करते हैं. यह लोगों को पता ही नहीं चलता. कई ऐसे हथियार होते हैं. जिनके लक्षण ही बाद में पता चलते हैं. जब तक कि बहुत देर हो चुकी होती है. इसके लक्षण दिखने से पहले ही बहुत से लोग इन फैक्ट हो चुके होते हैं. अगर एक बार फेल जाए तो उसे रुकना बहुत मुश्किल काम हो जाता है.
पूरे देश का हेल्थ सिस्टम क्रैश हो सकता है. आपको बता दें बायोलॉजिकल हथियार हवा, पानी और खाने के जरिए फैलते हैं. फैलने के बाद इन्हें रोकना लगभग नाममुकिन हो जाता है. इसीलिए इन्हें परमाणु हथियार से भी खतरनाक कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हिटलर ने किसे गिफ्ट कर दिया था पूरा देश? काफी दिलचस्प है ये कहानी
Source: IOCL























