Catastrophe Predictions: बाबा वेंगा ही नहीं, ये लोग भी कर चुके हैं तबाही की भविष्यवाणी, जान लीजिए नाम
Catastrophe Predictions: बाबा वेंगा ने तबाही को लेकर अभी तक जितनी भी भविष्यवाणी की है, ज्यादातर सच रही हैं. लेकिन इनके अलावा और भी भविष्यवक्ता हैं, जो कि भविष्यवाणी करते रहे हैं.

Catastrophe Predictions: बाबा वेंगा जिनको भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है, उनकी कई भविष्यवाणियां अब तक सच हुई हैं. बाबा वेंगा एक महिला थीं और वो बचपन से अंधी थीं. उन्होंने कई भविष्यवाणियां की थीं, जो कि सच हुई हैं. बाबा वेंगा ने द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में, चेरनोबिल आपदा, स्टालिन की मौत की तारीख, रूसी पनडुब्बी का डूबना, राजकुमारी डायना की मौत, अमेरिका में 11 सितंबर का हमला, 2004 की सुनामी जैसी और भी कई भविष्यवाणियां की थीं जो कि सच हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाब वेंगा के अलावा और भी कई भविष्यवक्ता हैं, जो कि तबाही की भविष्यवाणी कर चुके हैं, चलिए इनके बारे में जानते हैं.
बाबा विग्स की भूकंप और ट्रंप को लेकर भविष्यवाणी
कुछ वक्त पहले बाबा विग्स ने भयानक भूकंप की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि उनको भगवान ने दर्शन दिए हैं और उन्होंने 10 तीव्रता वाले भूकंप को आते देखा है. ये भूकंप प्रलय लेकर आएगा और इसमें 1800 के करीब लोगों की मौत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ये भूकंप अमेरिका के मिसौरी, अर्कांसास, टेनेसी, केंटकी और इलिनॉइ से होकर गुजरने वाली न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन पर आएगा.
इस भूकंप के चलते एक चेन रिएक्शन होगा और तीव्रता 6.5 के आसपास पहुंच जाएगी और आफ्टरशॉक टेक्सारकाना (टेक्सास) से ओक्लाहोमा तक महसूस होगा. बता दें कि इन्होंने ही ट्रंप के हत्या के प्रयास की सटीक भविष्यवाणी की थी. इसके तीन महीने के बाद ही ट्रंप पर हमला हुआ था.
सच हुई थीं नास्त्रेदमस ये भविष्यवाणियां
नास्त्रेदमस ने भी ऐसी कई भविष्यवाणियां कीं जो कि सच हुई थीं. कोविड 19 महामारी, इस्राइल-हमास का युद्ध, हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, रूस-यूक्रेन युद्ध, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या जैसी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. तबाही की भविष्यवाणियों की बात करें तो नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर कहा है कि इंग्लैंड में फिर से 100 साल पुरानी बीमारी प्लेग वापस आ सकती है. पूरे यूरोप में बाढ़ के संकेत हैं. एक बड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकरा सकता है. इसके अलावा चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान और बेकॉक जैसे इलाकों में ज्वालामुकी विस्फोट से तबाही मच सकती है.
टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी
फेमस भविष्यवक्ताओं के बाद अब हाल ही में एक टाइम ट्रैवलर ने 2025 को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. उसका दावा है कि वो समय देखकर आया है और 2025 के आने वाले महीनों में प्रलय आने वाली है. तबाही से उसका दावा प्राकृतिक आपदाओं, तकनीकी परिवर्तनों और सामाजिक अस्थिरता से है. उसका कहना है कि 2025 में मानवता को कठिन दौर से गुजरना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















