दिल्ली विधानसभा में अब कहां होगी पूर्व सीएम आतिशी की सीट? ऐसे होता है ये तय
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार के बड़े नेताओं को हार मिली है. जिसके बाद अब उम्मीद है कि आतिशी विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका में होंगी. जानिए ऐसा होने पर उनकी सीट किस जगह पर होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. दिल्ली की 70 सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई हैं. लेकिन आप के लिए सबसे बुरी खबर ये रही है कि इन 22 सीटों में आप के सभी सीनियर नेताओं को हार मिली है. सिर्फ दिल्ली सीएम आतिशी ने जीत हासिल की है. अब सवाल ये है कि विधानसभा में पूर्व सीएम आतिशी की सीट कहां होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दो बार से सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. ये हार आप के लिए इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे हार गए हैं. आप के बड़े चेहरों में सिर्फ पूर्व सीएम आतिशी अपनी सीट बचाने में सफल हुई हैं.
विधानसभा में कौन नेता कहां होगा?
अब सवाल ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन नेता कहां पर बैठेगा. क्योंकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अब बड़े नेताओं या कहे बड़े चेहरे में सिर्फ आतिशी का नाम ही सामने आ रहा है. क्या आप जानते हैं कि विधानसभा में सीटिंग मैनेजमेंट कौन करता है और उसके मुताबिक पूर्व सीएम आतिशी को विपक्ष में किस जगह पर बैठने के लिए सीट मिलेगी.
कौन दल बैठता है विपक्ष में?
अब सवाल ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन दल विपक्ष में बैठेगा, ये कैसे तय होता है. बता दें कि विपक्षी पार्टी का दर्जा पाने के लिए 10 फीसदी सीटें पाना जरूरी है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी पार्टी के कम से कम 7 सीटें जीतना जरूरी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीट पाई है, ऐसे में यह तो तय है कि आम आदमी पार्टी ही मुख्य विपक्ष की भूमिका में होगी. पार्टी के बड़े चेहरों में आतिशी और गोपाल राय ही सदन में दिखेंगे. ऐसे में तय है कि इन दोनों में से ही किसी एक को आम आदमी पार्टी विपक्ष का नेता बना सकती है.
किस सीट पर बैठेंगी आतिशी?
अब सवाल ये है कि पहली बार विपक्ष में आई आप की सरकार का बड़ा चेहरा आतिशी कहां पर बैठेंगी. सूत्रों के मुताबिक आप आतिशी को ही पार्टी का विपक्ष नेता बना सकती है, ऐसा होने पर आतिशी सबसे आगे की सीट पर बैठेंगी. वहीं विपक्ष का नेता नहीं बनने पर भी वरिष्ठ नेता होने के नाते भी वो आगे ही बैठेंगी.
ये भी पढ़ें:कितने विधायक मिलकर तोड़ सकते हैं कोई पार्टी, जानें कब लागू नहीं होता है एंटी डिफेक्शन लॉ
Source: IOCL





















