एक्सप्लोरर
WhatsApp ने किया भारतीय यूजर्स के लिए अबतक का सबसे बड़ा बदलाव, यहां जानिए इससे जुड़ी अहम बातें
1/8

आपको बता दें कि देश में व्हाट्सएप पर बच्चा चोरी की अफवाहों ने कई जान ले ली है. मॉब लिंचिंग के पीछे व्हाट्सएप पर फैल रहे मैसेज बड़े पैमाने पर जिम्मेदार हैं.
2/8

इससे पहले व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप पर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए फॉरवर्डेड लेबल फीचर उतारा था. इसमें किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने पर उसके ऊपर की ओर फॉरवर्डेड का लेबल नजर आता है.
3/8

हाल ही में भारत सरकार ने व्हाट्सएप को दूसरा नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में व्हाट्सएप को फेक मैसेज वायरल होने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के कहा गया था. देश के आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि व्हाट्सएप अफवाहों के फैसने में एक अहम माध्यम है उसे ठोस कदम उठाना होगा इसे रोकने के लिए वरना उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी.
4/8

इस फीचर को पहले एंड्रॉयड के बीटा टेस्टिंग के लिए लाया जाएगा. इसके बाद इसे एप के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
5/8

भारत में यूजर एक व्हाट्सएप मैसेज को पांच बार ही फॉरवर्ड कर पाएगा. ये तय नंबर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए होंगे.
6/8

मैसेज फॉरवर्ड को कंट्रोल करने के लिए व्हाट्सएप पर क्विक फॉरवर्ड का विकल्प हटा लिया जाएगा. ताकि कोई भी मैसेज जल्दी से फॉरवर्ड नहीं किया जा सके.
7/8

एप अपने ग्लोबल यूजर्स को एक मैसेज 20 ग्रुप में फॉरवर्ड करने की सुविधा दी जाएगी.
8/8

फेसबुक ओन्ड मैसेजिंग एप कंपनी व्हाट्सएप ने भारत में अपने 200 मिलियन यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है. व्हाट्सएप पर फैल रही अफवाहों के कारण देश में बढती मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कंपनी ने ये कड़ा कदम उठाया है. अब व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज पांच से ज्यादा बार फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है.
इस बड़े बदलाव से जुड़ी अहम बातें यहां जानिए.
Published at : 20 Jul 2018 08:11 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























