एक्सप्लोरर
Samsung Offer: सैमसंग गैलेक्सी S8, S8 प्लस की कीमत में 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट
1/9

2/9

सैमंसग Exynos 8895 SoC प्रोसेसर के साथ इन दोनों स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
3/9

डिवाइस में नीचे की ओर यूएसबी और 3.5mm ऑडियोजैक दिया गया है. डिवाइस में एक नई बटन भी दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है.
4/9

Samsung: इस दक्षिण कोरियाई कंपनी का दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजार में जलवा है. इसके अलावा यह दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को भी चिप और स्क्रीन की स्पलाई करती है. सैमसंग की अंतरराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में 23.3 फीसदी हिस्सेदारी है. भारत में भी सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के बिकते हैं.
5/9

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. फिजिकल होम बटन से हटकर इस बार इनविजिबल होम बटन दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
6/9

एमेजन डॉट इन ने सोमवार को नोट8 का प्री-ऑर्डर एक बार फिर शुरू किया है, जिसकी सेल 21 सितंबर से की जाएगी. मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन सेगमेंट में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है.
7/9

भारत में हाल में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी नोट8 को 2.5 लाख से रजिस्ट्रेशन मिला है. गैलेक्सी नोट 8 को अमेजन पर 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन मिला है.
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी करीब 1 लाख लोगों ने रजिस्टर किया है.
8/9

इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक HDFC बैंक के ग्राहकों को इस डिवाइस की खरीद करने पर 4,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं HDFC कार्ड होल्डर्स के लिए गैलेक्सी S8 प्लस (128 जीबी वेरिएंट) पर 4,000 रुपये के कैशबैक के अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी.
9/9

सैमसंग ने साल 2017 में अपने कारोबार में 1.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के प्रमुख मॉडल में 'एस' सीरीज और 'नोट' सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा 'ए' सीरीज और 'जे' सीरीज के एवरेज कीमत के मॉडल शामिल हैं. पिछले साल कंपनी ने कुल 7.98 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की थी.
Published at : 19 Sep 2017 08:35 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















