एक्सप्लोरर
जून 2018 के ये रहें 6 सबसे शानदार स्मार्टफोन्स
1/7

आजकल के जमाने में मार्केट में इतने सारे स्मार्टफोन्स आ चुके हैं कि उन स्मार्टफोन्स के बीच में किसी एक फोन को चुनना यूजर्स के लिए हमेशा मुश्किल भरा रहता है. क्योंकि एक तरफ जहां फ्लैगशिप फोन्स है तो वहीं बड़ी बैटरी वाले फोन भी हैं, सेल्फी फोन , एंड्रॉयड फोन भी हैं, आईफोन्स के अलावा, कैमरा सेंट्रिक फोन्स भी है. तो अगर आप भी इस महीने कोई अच्छा सा फोन लेने का सोच रहे हैं और कन्फ्यूजन में हैं तो हमारे पास 6 ऐसे स्मार्टफोन्स है जिसको आप बिना किसी हिचक के खरीद सकते हैं . तो ये रहे इस जून 2018 के 6 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स.
2/7

वनप्लस 6: एक बजट प्राइस अगर कोई यूजर फोन खरीदना चाहता है तो उसके लिए वनपल्स 6 से कोई बेहतर ऑप्शन नहीं है. फोन में 6.28 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है + एमोलेड स्क्रीन है. फोन स्नैपड्रैग्न 845 पर काम करता है, तो वहीं फोन में 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है. फोन में डुअल कैमरा है जो 16+ 20 मेगापिक्सल पर काम करता है. ग्लास डिजाइन के साथ वनप्लस 6 में 3300mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस 6 की कीमत 34, 999 रूपये हैं.
Published at : 11 Jun 2018 10:49 PM (IST)
Tags :
Iphone XView More
Source: IOCL






















