एक्सप्लोरर
Airtel Vs Jio: 99 रुपये के प्लान में एयरटेल दे रहा है हर दिन 2GB डेटा और 2800 मैसेज
1/7

जियो की अगर बात करें तो 98 रूपये के पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 300 SMS की भी सुविधा दे रहा है. एयरटेल के मुकाबले जियो में मिलने वाला मैसेज कम है. एयरटेल 99 रुपये में 2500 मैसेज जियो से ज्यादा दे रहा है. जियो के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉल मिलेगी.
2/7

एयरटेल का प्लान डेटा के साथ ही 100 मैसेज भी हर दिन देता है. हालांकि इसमें वॉयस कॉल को जगह नहीं दी गई है. यानी ये सिर्फ डेटा और मैसेज प्लान है इसमें फ्री कॉल नहीं कर सकेंगे.
3/7

एयरटेल ने हाल ही में अपने इस प्लान को रिवाइज किया है. अब इस प्लान में 2.4 जीबी डेटा हर दिन 84 दिनों के लइए दिया जाता है. हालांकि ये चुनिंदा ग्राहकों के लिए है. इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल, मैसेज भी दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर इस प्लान में एयरटेल 201 जीबी डेटा देता है.
4/7

एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया था. इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों के लिए यूजर को दिया जा रहा है.
5/7

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इस पैक में कॉल की भी सुविधा नहीं दी जा रही है इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा और 100 मैसेज दिए जाएंगे ऐसे में कुल 56 जीबी डेटा 99 रुपये में एयरटेल दे रहा है. .
6/7

अब तक इस प्लान में एयरटेल 1 जीबी का डेटा दिया करता था. एयरटेल की तरह ही जियो ने भी 98 रुपये का पैक रिवाइज किया है जिसके जवाब में अब एयरटेल भी इस प्लान में ज्यादा डेटा दे रहा है.
7/7

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने 99 रुपये वके प्लान को रिवाइज किया है. नए पैक में अब यूजर्स को 2 जीबी डेटा दिया जाएगा जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी.
Published at : 16 Jun 2018 01:18 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















