राजेश खन्ना और जितेंद्र ने जया प्रदा और श्रीदेवी को मेकअप रूम में क्यों कर दिया था बंद, दिलचस्प है ये किस्सा
दो दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच की टशन भी 80 के दशक में काफी आम थी. इनमें सबसे चर्चित किस्सा सुपर स्टार श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच का है. दोनों ही उस दौर की टॉप अभिनेत्रियां हुआ करती थीं.

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं लेकिन यह ट्रेंड आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है. दो दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच की टशन भी 80 के दशक में काफी आम थी. इनमें सबसे चर्चित किस्सा सुपर स्टार श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच का है. दोनों ही उस दौर की टॉप अभिनेत्रियां हुआ करती थीं. इन दोनों ने तकरीबन 8-9 फिल्मों में साथ काम किया था जिनमें 'तोहफा', 'औलाद', 'नया कदम', 'फरिश्ते', 'मजाल', 'मवाली', 'मैं तेरा दुश्मन' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

इतनी फिल्मों में साथ काम करने वाली ये दो अभिनेत्रियां रियल लाइफ में एक-दूसरे को पसंद नहीं करती थीं. जी हां, इसकी एक बानगी फिल्म मकसद की शूटिंग के दौरान देखने को मिली थी. दोनों इस फिल्म की हीरोइन थीं और जितेंद्र-राजेश खन्ना इस फिल्म के हीरो थे. फिल्म की शूटिंग तो अपनी रफ़्तार से चल रही थी लेकिन श्रीदेवी-जया एक दूसरे को भाव देने के मूड में बिलकुल नहीं थीं और ना ही इनके बीच कोई बातचीत होती थी.
यह बात जितेंद्र और राजेश खन्ना ने नोटिस की और उन्हें यह बात बिलकुल रास नहीं आई. ऐसे में दोनों एक्टर्स ने एक प्लान बनाया. उन्होंने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. जितेंद्र और राजेश खन्ना को लगा कि ऐसा करने से दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे से बात करने लग जाएंगी क्योंकि तब दोनों मेकअप रूम में अकेली होंगी. तकरीबन दो घंटे बाद जब मेकअप रूम को खोला गया तो दोनों एक्टर्स ने जो देखा वो उससे हैरान रह गये. जया और श्रीदेवी मेकअप रूम में अलग-अलग कोनों में बैठी हुई थीं. वहीं, अपनी कोशिश नाकाम होने पर राजेश खन्ना और जितेंद्र बेहद मायूस हो गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























