जब मीका के सामने उन्हीं के गेटअप में स्टेज पर पहुंचे सुदेश लहरी, Krushna Abhishek की जमकर की बेइज्ज़ती, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Bollywood: सुपरहिट कॉमेडियन जोड़ी की बात करें तो कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुदेश लहरी(Sudesh Lehri) का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि ये जब जब साथ में आए हैं तब तब लोगों के हंसते हंसते गाल भी दर्द हो गए हैं.

अगर छोटे पर्दे की सुपरहिट कॉमेडियन जोड़ी की बात करें तो कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुदेश लहरी(Sudesh Lehri) का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि ये जब जब साथ में आए हैं तब तब लोगों के हंसते हंसते गाल भी दर्द हो गए हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था द ड्रामा कंपनी के सेट पर जहां सुदेश लहरी मीका सिंह(Mika Singh) के गेटअप में पहुंचे वो भी तब उनके सामने बतौर गेस्ट मीका सिंह ही बैठे थे. उस पर कृष्णा अभिषेक का साथ. सोचिए आलम क्या रहा होगा.
स्टेज पर पहुंचते ही कृष्णा का उड़ाया था मज़ाक
सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक जब जब स्टेज पर आते हैं एक दूसरे की खूब मज़ाक उडाते हैं, टांग खींचते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ. जैसे ही मीका का गेटअप लेकर सुदेश लहरी स्टेज पर पहुंचते हैं वो कृष्णा के ऊपर कमेंट की बरसात कर देते हैं, हालांकि ये बात और है कि कृष्णा भी उनका पूरा मुकाबला करते हैं और बदले में कर देते हैं उनकी बोलती बंद. खास बात ये है कि इन दोनों की जुगलबंदी देख मीका भी खूब ठहाके लगाते हैं. वहीं बाद में खुद मीका भी इन्हें ज्वाइन करते हैं और बताते हैं अपने से जुड़े कई राज.
कॉमेडी सर्कस से छाई थी ये जोड़ी
कृष्णा और सुदेश की जोड़ी सबसे पहले कॉमेडी सर्कस में नज़र आई थी जिसके कई सीज़न आए थे. और कई सीज़न इसी जोड़ी ने जीते भी थे. इसकी वजह थी दोनों के बीच की ट्यूनिंग, कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी के लिए किसी भी हद तक चले जाने की ज़िद. यहीं से इस जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि फिर हमेशा ही इन्हें साथ देखने की डिमांड लोग करने लगे. कृष्णा की ही तरह सुदेश भी कुछ फिल्मों में बतौर कॉमेडियन नज़र आ चुके हैं. सुदेश लहरी ने रेडी मूवी में सलमान खान के साथ काम किया था.
ये भी पढ़ेंः
तेरी आंख्या का यो काजल: Sapna Choudhary ने अपने फेवरेट गाने पर किया धमाकेदार परफॉर्मेंस