फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे Shahrukh Khan को Hema Malini ने ऑफर की थी पहली फिल्म, एक्टर को नहीं हुआ था यकीन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा उस समय फिल्म ‘दिल आशना है’ बना रहीं थीं. इसके लिए उन्हें हीरो की तलाश थी. कहते हैं हेमा ने कहीं से शाहरुख खान का नंबर पता किया और उन्हें कॉल कर लिया.

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. शाहरुख ने टीवी सीरियल्स ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में काम किया था जो काफी पॉपुलर हुए थे. इन्हीं सीरियल्स को देख बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने शाहरुख खान को एक दिन कॉल किया था. यह पूरा वाकया उसी से जुड़ा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा उस समय फिल्म ‘दिल आशना है’ बना रहीं थीं. इसके लिए उन्हें हीरो की तलाश थी. कहते हैं हेमा ने कहीं से शाहरुख खान का नंबर पता किया और उन्हें कॉल कर लिया. शाहरुख तब इंडस्ट्री में नए-नए ही थे और टीवी सीरियल्स में काम कर रहे थे.

खबरों की मानें तो हेमा का कॉल आना उस समय बड़ी बात थी. इसलिए शाहरुख को एकदम से इस बात पर यकीन नहीं हुआ. हालांकि, कुछ समय बाद वह हेमा से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां धरम पाजी से भी उनकी मुलाकात हुई. यहीं हेमा ने शाहरुख को धरम पाजी से मिलवाया और कहा, ‘ये है मेरी नई फिल्म का हीरो’. जिस पर धरम पाजी ने भी तुरंत मुहर लगाते हुए कहा, ‘हां, हां क्यों नहीं बहुत बढ़िया, इसे ले लो’. आपको बता दें कि हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिल आशना है’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसी साल शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ भी रिलीज हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























