कभी गोगा कपूर ने निभाया था कंस का किरदार, लोग करने लगे थे नफरत
एक्टर गोगा कपूर की आज पुण्यतिथि है. एक समय में दर्शक गोगा कपूर के किरदार से काफी नफरत करने लग गए थे. गोगा कपूर ने महाभारत में भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस की भूमिका निभाई थी.

टीवी एक्टर गोगा कपूर अपने करियर में कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में किरदार निभाते हुए दिखाई दिए. गोगा कपूर की आज पुण्यतिथि है. गोगा कपूर ने 120 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. एक्टर ज्यादातर खलनायक और गैंगस्टर की सहायक भूमिकाओं को निभाने के लिए जाने जाते हैं.
गोगा कपूर का नाम सुनकर भले ही आप पहचान नहीं पा रहे होंगे, लेकिन बी आर चोपड़ा की महाभारत में आपने इन्हें जरूर देखा होगा. उन्होंने महाभारत में भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस का किरदार निभाया था. कंस का किरदार निभा कर गोगा कपूर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी.
बी आर चोपड़ा की महाभारत में कंस किरदार निभाते हुए देख लोग उन्हें कंस मामा समझने लगे थे. अपने दशक की ये महाभारत आज भी लोगों की फेवरेट है. वक्त बितता गया और कई नई महाभारत बनती गई लेकिन 90 के दशक की जैसी महाभारत आज तक न बन पाई और न ही बन सकती है. इस धारावाहिक ने कई एक्टर्स का करियर चमका दिया था. गोगा कपूर कहीं भी जाते थे तो लोग उनसे एक सवाल जरूर पूछते थे कि आखिर उन्होंने अपनी बहन देवकी के साथ ऐसा अत्याचार क्यों किया?
गोगा कपूर का असली नाम रविंद्र कपूर था. 15 दिसंबर, 1940 को जन्में गोगा कपूर ने अपने करियर की शुरूआत स्टेज से की थी. उन्होंने साल 1971 में फिल्म ‘ज्वाला’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. शुरू में क्षेत्रीय फिल्में करने के बाद उन्हें मुख्यधारा की फिल्में भी मिलने लगीं. उन्होंने अमिताभ के साथ 20 से ज्यादा फिल्में की हैं.
Source: IOCL




























