जब Parveen Babi ने Amitabh Bachchan पर लगाए थे किडनैपिंग के आरोप, एक्टर ने दिया था ऐसा रिएक्शन
एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में परवीन ने कहा था कि अमिताभ सुपर इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं, वो मेरी जान के पीछे पड़े हैं. उनके गुंडों ने मुझे किडनैप कर लिया और एक सुनसान आइलैंड पर ले जाकर मेरी सर्जरी की.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम दो अभिनेत्रियों के साथ सबसे ज्यादा जुड़ा था. पहली अभिनेत्री थीं रेखा और दूसरी एक्ट्रेस का नाम परवीन बाबी था, जिन्होंने अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम किया था. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था जिसमें अमर अकबर एंथनी, शान, कालिया, मजबूर, दीवार, सुहाग समेत कई फिल्में शामिल थीं. परवीन के साथ अमिताभ के अफेयर की खबरें काफी सुनाई दीं लेकिन शादीशुदा बिग बी ने कभी इन खबरों पर कोई सफाई नहीं दी.

कुछ समय बाद परवीन ने अमिताभ पर कई आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने दावा किया था कि अमिताभ ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की है और वह उन्हें जान से मारना चाहते हैं. एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में परवीन ने कहा था, 'अमिताभ सुपर इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं, वो मेरी जान के पीछे पड़े हैं. उनके गुंडों ने मुझे किडनैप कर लिया और एक सुनसान आइलैंड पर ले जाकर मेरी सर्जरी की और मेरे कान में एक ट्रांसमीटर/चिप लगा दी.'

इतना ही नहीं, परवीन ने अमिताभ के खिलाफ एक पुलिस केस भी फाइल कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी क्योंकि जांच में मालूम चला कि परवीन सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. अमिताभ ने भी परवीन के आरोपों पर कहा था, 'वह जिस तरह की बीमारी से पीड़ित हैं उसमें व्यक्ति अपने आसपास के लोगों से ही भयभीत हो जाता है और उसे लगता है कि वो उनकी जान के पीछे पड़े हैं.' इसी बीमारी से जूझते हुए परवीन की 22 जनवरी 2005 को मौत हो गई थी.
Source: IOCL





























