जब अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम करने से कर दिया था इनकार, एक्ट्रेस ने वजह पूछी तो ये मिला था जवाब!
Amitabh Bachchan Rekha Break Up: ‘सिलसिला’ अमिताभ और रेखा के साथ वाली आख़िरी फिल्म थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद से आज तक यह जोड़ी कभी बड़े पर्दे पर साथ नज़र नहीं आई थी.

Amitabh Bachchan Rekha Break Up Reason: अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक थी. ना सिर्फ बड़े पर्दे पर रेखा और अमिताभ की जोड़ी के चर्चे थे बल्कि रियल लाइफ में भी बढ़ती नजदीकियों के चलते यह जोड़ी सुर्खियां बटोर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘दो अनजाने’ वो पहली फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और रेखा ने पहली बार साथ-साथ काम किया था. इस फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ और रेखा की जोड़ी दर्शकों के बीच खासी पॉपुलर हो गई थी और इसके बाद इन्होंने लगभग 10 फिल्मों में साथ-साथ काम किया था.
‘सिलसिला’ अमिताभ और रेखा के साथ वाली आख़िरी फिल्म थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद से आज तक यह जोड़ी कभी बड़े पर्दे पर साथ नज़र नहीं आई थी. बहरहाल, आज हम आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसकी चर्चा एक समय खूब हुई थी. असल में रेखा के साथ बढ़ती नजदीकियों की आंच अमिताभ बच्चन के घर तक पहुंच गई थी. इसके बाद बिग बी ने रेखा के साथ काम ना करने का फैसला लिया था.

कहते हैं कि अमिताभ ने लगभग हर प्रोड्यूसर/डायरेक्टर को यह बात बता दी थी कि वे अब रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. हालांकि, अमिताभ ने यह बात रेखा को नहीं बताई थी और उन्हें यह किसी अन्य व्यक्ति से पता चला था. कहते हैं कि अमिताभ के इस डिसीजन के बारे में पता चलने पर रेखा को गहरा धक्का लगा था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने जब इस निर्णय के पीछे की वजह अमिताभ बच्चन से जानना चाही तो बिग बी ने चुप्पी साध ली थी और कुछ भी कहने से मना कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























