जब अपने ही परिवार से लड़ पड़ी थीं Ameesha Patel, मां ने पीटकर निकाल दिया था घर से बाहर!
अमीषा ने अपने माता-पिता पर अपने पैसों के गबन का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. उन्होंने पेरेंट्स को लीगल नोटिस भेजकर अपने 12 करोड़ रूपए वापस करने की मांग की थी.

सन 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने फिल्म के लीड हीरो ऋतिक रोशन को तो बुलंदियों पर पहुंचा ही दिया था. फिल्म की लीड हीरोइन अमीषा पटेल भी रातों-रात स्टार बन गई थीं. सको लगा था कि ऋतिक की तरह उनका भी सिक्का बॉलीवुड में चल निकलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गदर एक प्रेम कथा, भूल भुलैया, हमराज़, जैसी इक्का-दुक्का ठीक ठाक फिल्मों के बाद अमीषा का फ़िल्मी करियर असफल साबित हुआ.

उन्होंने कुछ अन्य फिल्मों में भी काम किया लेकिन यह सब सुपरफ्लॉप साबित हुईं और अमीषा तकरीबन फिल्मों से गायब ही हो गईं. अमीषा की आखिरी फिल्म भैयाजी सुपरहिट थी जो कि 2018 में आई थी और ये भी सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. फिल्मों में काम करते हुए अमीषा का नाम कई विवादों में भी उछला. वह अपने परिवार के साथ ही विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं. अमीषा ने अपने माता-पिता पर अपने पैसों के गबन का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. उन्होंने पेरेंट्स को लीगल नोटिस भेजकर अपन 12 करोड़ रुपए वापस करने की मांग की थी.

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ अफेयर के चलते भी अमीषा को उनकी मां ने चप्पल से पीट दिया था और घर से बाहर निकाल दिया था. इन दोनों ही मामलों ने अमीषा को काफी सुर्खियों में ला दिया था. कई सालों तक अमीषा की अपने परिवार से नहीं बनी थी और वह अलग रहने लग गई थीं हालांकि 2012 में अमीषा की मां ने खुलासा किया था कि उन्होंने बेटी से सारे गिले शिकवे भुला दिए हैं.45 साल की अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है.
Source: IOCL


























