Happy Birthday Vijay: किसी हीरोइन से नहीं बल्कि अपनी फैन से विजय जोसेफ ने रचा ली थी शादी
Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: साउथ के ये सुपस्टार अपनी फिल्मो के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों भी रहते हैं. अभिनेता विजय ने अपनी एक फैन से शादी की है.

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: साउथ सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार विजय चंद्रशेखर का आज जन्मदिन है. विजय ने अभी तक एक से एक मशहूर फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. एक्टर विजय के बर्थडे के खास मौके पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ बेहद दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं.
विजय ने इंडस्ट्री की कई बड़ी हीरोइनों के साथ काम किया है. यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विजय के साथ ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. प्रिंयका और विजय की तमिल फिल्म Thamizhan थी. यह फिल्म साल 2002 में आई थी. इतना की नहीं विजय सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी काम कर चुके हैं.
विजय को पसंद करने वालीं अभिनेत्रियों की कमी नहीं है लेकिन उनका दिल एक साधारण सी लड़की पर आया था. विजय की पत्नी का नाम संगीता है. दोनों अपनी खुशहाल शादीशुदा जिदंगी जी रहे हैं. विजय दो बच्चों के पिता हैं. विजय और संगीता की लव स्टोरी कम फिल्मी नहीं है. पर्दे पर भले ही विजय ने कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपनी ही एक फैन से शादी की है. दरअसल संगीता यूके में रहती थीं और विजय की बड़ी फैन थीं.
संगीता ने शूटिंग के सेट पर आकर ही विजय को अपने बारे में दिया था. बाद में दोनों की लंबी बातें शुरू होने लगीं. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. एक दिन विजय के पिता ने संगीता को अपने घर पर बुलाकर शादी का प्रस्ताव दे दिया. संगीता ने भी हामी भर दी और 25 अगस्त, 1999 को विजय ने संगीता से शादी कर ली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























